ETV Bharat / state

दुकानों में कोविड-19 के निर्देशों का पालन, मास्क और सेनेटाइजर के इस्तेमाल के बाद ग्राहकों को मिल रहा प्रवेश

author img

By

Published : Jun 16, 2020, 1:49 PM IST

अनलॉक-1 के दौरान अब कोडरमा के दुकानों में कोविड-19 के निर्देशों का पालन देखने को मिल रहा है. दुकानों में मास्क, सेनेटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग के इस्तेमाल के बाद ही किसी भी ग्राहक को दुकान में प्रवेश की इजाजत मिल रही है.

COVID-19 instructions being followed in shops koderma
दुकान में जांच

कोडरमा: अनलॉक-1 में रियायतों के बाद कुछ शर्तों के साथ दुकानें खुली हैं और जिंदगी को पटरी पर लौटाने की कयावद भी शुरू हो गई है. कोडरमा जिले में भी फर्नीचर शो रूम, हार्डवेयर दुकान, किताब की दुकान समेत कई दुकानें खुल गई हैं, लेकिन सामानों की खरीद-बिक्री के नियमों में बदलाव आ गया है. मास्क और सेनेटाइजर के इस्तेमाल के बाद ही किसी भी ग्राहक को दुकान में प्रवेश की इजाजत मिल रही है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि झुमरी तिलैया के एक फर्नीचर शो रूम में कोविड-19 के निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है. इस दुकान में आने से पहले सभी ग्राहकों को मास्क दिया जाता है और उसके बाद सेनेटाइज करने के बाद ग्राहकों की थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की जाती है. उसके बाद ही ग्राहकों को शो रूम में प्रवेश की अनुमति दी जाती है. शो रूम संचालक ग्राहकों से लिए गए पैसों को भी सेनेटाइज करते हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर इन सावधानियों के बीच खरीदारी करने पर ग्राहक भी संतुष्ट नजर आते हैं. इसके अलावा शो रूम में एक साथ सिर्फ 5 लोगों को ही आने की अनुमति होती हैं.

ये भी देखें- कोरोना संक्रमण से निजात के लिए 44 हजार बार महामृत्युंजय जाप, तीर्थ पुरोहितों ने दी आहुति

वहीं, इस शो रूम में काम करने वाले कारीगर भी मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए अपना काम करते हैं. दुकान में काम करने वाले कारीगरों की माने तो दुकान में आने से पहले सभी ग्राहकों को कोविड-19 से जुड़े निर्देशों का पालन करना पड़ता है. इसे लेकर शो रूम के संचालक बीरेंद्र यादव ने कहा कि इस बदलाव के साथ ही हमें जीने की आदत डालनी होगी और कोरोना से बचाव में मास्क और सेनेटाइजर अहम हथियार है.

कोडरमा: अनलॉक-1 में रियायतों के बाद कुछ शर्तों के साथ दुकानें खुली हैं और जिंदगी को पटरी पर लौटाने की कयावद भी शुरू हो गई है. कोडरमा जिले में भी फर्नीचर शो रूम, हार्डवेयर दुकान, किताब की दुकान समेत कई दुकानें खुल गई हैं, लेकिन सामानों की खरीद-बिक्री के नियमों में बदलाव आ गया है. मास्क और सेनेटाइजर के इस्तेमाल के बाद ही किसी भी ग्राहक को दुकान में प्रवेश की इजाजत मिल रही है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि झुमरी तिलैया के एक फर्नीचर शो रूम में कोविड-19 के निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है. इस दुकान में आने से पहले सभी ग्राहकों को मास्क दिया जाता है और उसके बाद सेनेटाइज करने के बाद ग्राहकों की थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की जाती है. उसके बाद ही ग्राहकों को शो रूम में प्रवेश की अनुमति दी जाती है. शो रूम संचालक ग्राहकों से लिए गए पैसों को भी सेनेटाइज करते हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर इन सावधानियों के बीच खरीदारी करने पर ग्राहक भी संतुष्ट नजर आते हैं. इसके अलावा शो रूम में एक साथ सिर्फ 5 लोगों को ही आने की अनुमति होती हैं.

ये भी देखें- कोरोना संक्रमण से निजात के लिए 44 हजार बार महामृत्युंजय जाप, तीर्थ पुरोहितों ने दी आहुति

वहीं, इस शो रूम में काम करने वाले कारीगर भी मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए अपना काम करते हैं. दुकान में काम करने वाले कारीगरों की माने तो दुकान में आने से पहले सभी ग्राहकों को कोविड-19 से जुड़े निर्देशों का पालन करना पड़ता है. इसे लेकर शो रूम के संचालक बीरेंद्र यादव ने कहा कि इस बदलाव के साथ ही हमें जीने की आदत डालनी होगी और कोरोना से बचाव में मास्क और सेनेटाइजर अहम हथियार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.