कोडरमाः जिले के झुमरी तिलैया नगर परिषद के द्वारा 14वें वित्त आयोग की तकरीबन 64 लाख रुपए निजी खाते में ट्रांसफर किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल, यह राशि सड़क निर्माण के बाद संवेदक के खाते में ट्रांसफर किया जाना था, लेकिन यह राशि आनाधिकृत वयक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया. हालांकि इस मामले का खुलासा होने के बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार ने जिस व्यक्ति के खाते में पैसे जमा किये गए थे उस व्यक्ति को पत्र लिखकर पैसे वापस लौटाने का आग्रह किया और बाद में वह राशि वसूल कर ली गई.
ये भी पढ़ें- Etv Bharat Impact: सील बॉर्डर का जायजा लेने पहुंचे DC, सख्त कदम उठाने की दी हिदायत
बाहरहाल इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता सईद नसीम ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को कार्यमुक्त करने की मांग की है. इसके साथ ही कहा कि निजी खाते में 63 लाख 96 हजार 17 रुपए ट्रांसफर कर सरकारी पैसे के गबन करने का प्रयास किया गया था, लेकिन मामले का खुलासा हो गया.
वहीं, इस मामले को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार ने बताया कि भूलवश यह राशि संवेदक के बजाय उसी नाम के एक व्यक्ति के निजी खाते में ट्रांसफर कर दिया गया था, लेकिन अब उसे वसूल लिया गया है और यह गलती एक ही नाम होने की वजह से हुआ है.