कोडरमा: खतियानी जोहार यात्रा के तहत मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोडरमा पहुंचे. इसको लेकर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां पुख्ता हैं. बता दें कि आज से सीएम हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बागीटांड़ स्टेडियम में व्यापक तैयारियां की गई है. इसके साथ ही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर जेजे कॉलेज में लैंड करेगा. इसके बाद सड़क मार्ग से सीएम हेमंत सोरेन परियोजना बालिका उच्च विद्यालय पहुचेंगे और शिक्षा व्यवस्था का जायला लेंगे. इसके साथ ही विद्यालय के छात्राओं से बातचीत भी करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री बागीतांड स्तिथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. डीसी आदित्य रंजन ने बताया कि खतियानी जोहार यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक कर प्लानिंग की गई, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी स्तर पर कोई परेशानी नहीं हो सके.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर से लेकर गांव तक खतियानी जोहार यात्रा का बैनर पोस्टर लगाये गए हैं. इसके साथ ही चौक-चौराहों पर मुख्यमंत्री का कटआउट भी लगाया गया है. बागीटांड़ स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में लंच करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री कोडरमा सदर अस्पताल पहुचेंगे, जहां स्वास्थ्य व्यवस्था में किये गए सुधार का निरीक्षण करेंगे. सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला गिरिडीह जिले के लिए रवाना होगा. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री करीब 2 घंटे कोडरमा में रहेंगे. इस दौरान विकास योजनाओं की समीक्षा करने के साथ साथ 1932 आधारित खतियान का फीडबैक भी लोगों से लेंगे.