कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के गोलवाढाब गांव में सड़क निर्माण के विरोध में ग्रामीण और सड़क निर्माण कंपनी के बीच जमकर विवाद हुआ. इस विवाद में ग्रामीणों की ओर से जमकर पथराव भी किया गया, जिसमें एक जेसीबी ड्राइवर के घायल होने की सूचना है. फिलहाल इस विवाद को देखते हुए इलाके में पुलिस कैंप कर रही है.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा: थोक विक्रेता आलू के बीज का वसूल रहे ज्यादा दाम, जिला कृषि पदाधिकारी ने मामले से झाड़ा पल्ला
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कंपनी पर लगाया आरोप
दरअसल, पिछले 4 सालों से इलाके में सड़क निर्माण को लेकर गतिरोध जारी है. ग्रामीणों का आरोप है कि जिस भूमि पर सड़क का निर्माण किया जा रहा है, वह उनकी निजी और रैयती जमीन है. जिस पर जबरन सड़क निर्माण कराया जा रहा है. गतिरोध के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि फिलहाल इलाके में शांति बहाल हो गई है और सारी गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण निजी जमीन पर सड़क निर्माण करने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन योजना का निर्माण ग्रामीणों की सहमति के बाद किया जा रहा है. योजना भी ग्रामीणों के हित के लिए पारित की गई थी.