कोडरमा: मुख्यमंत्री 20 अक्टूबर को जोहार जन आशीर्वाद के तहत कोडरमा में होंगे. इस दौरे की मॉनिटरिंग राज्य की शिक्षा मंत्री नीरा यादव कर रही हैं. इस क्रम में नीरा यादव ने बताया कि सीएम बरियार डीह चौक पर सबसे पहले पहुंचेंगे. उसके बाद डोमचांच और कोडरमा बाजार में मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत होगा, साथ ही जगह-जगह पर मुख्यमंत्री के स्वागत में पुष्प वर्षा होगी.
नीरा यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री झुमरी तिलैया ब्लॉक मैदान पहुचेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और ब्लॉक मैदान में करीब 20 हजार कार्यकर्ता मुख्यमंत्री की जनसभा में शामिल होंगे. शिक्षा मंत्री ने कहा रघुवर दास के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है. राज्य का चौमुखी विकास हुआ है और सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया हैं. नीरा यादव ने कहा कि आने वाले समय में फिर से बीजेपी की सरकार बने, इसके लिए मुख्यमंत्री राज्य की जनता का आशीर्वाद लेने के लिए राज्य का दौरा कर रहें हैं. जहां उन्हें आपार जन समर्थन मिल रहा है.
ये भी देखें- रांची: आपराधिक वारदात से निपटने के लिए बना एक्शन प्लान, पुलिस मुख्यालय गंभीर
मंत्री नीरा यादव ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की जनता अब जागरूक हो चुकी है. अब राज्य की जनता ठगने और ठगाने के लिए नहीं बैठी है, विपक्ष पूरी तरह से हताश हो चुका है, इसलिए उनमें अब अकेले चुनाव लड़ने का दम नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के साभी ठग नेता जनता को ठगने के लिए एकजुट हो रहे हैं. जिसे महागठबंधन की संज्ञा दी गई हैं.
ये भी देखें- झारखंड डीजीपी की सूचना पर बिहार में पकड़े गए छह शूटर, जेल से दी गई थी हत्या की सुपारी
मंत्री ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रहित और लोकहित के लिए काम करती है. जिसका नतीजा है कि बीजेपी को आपार जन समर्थन मिल रहा है. मंत्री नीरा यादव ने नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के बयान की कड़ी निंदा की, जिसमें उन्होंने सीएम रघुवर दास को चूहा बताया था और कहा था कि ऐसे चूहे को चूहेदानी में डालकर छत्तीसगढ़ पहुचाना है. मंत्री ने कहा कि इसके लिए हेमंत सोरेन को सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास से माफी मांगनी चाहिए.