ETV Bharat / state

कोडरमा में 250 बेड वाले सुपर स्पेशियलिटी कोविड अस्पताल का सीएम हेमंत ने किया उद्घाटन - coronavirus update

कोडरमा जिले में 250 बेड वाला अस्थाई डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाया गया है. इस अस्पताल का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को उद्घाटन किया. इस अस्पताल का उद्घाटन होने के बाद जिले के संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

chief-minister-inaugurated-covid-hospital-in-koderma
250 बेड वाले सुपर स्पेशियलिटी कोविड अस्पताल का सीएम हेमंत ने किया उद्घाटन
author img

By

Published : May 5, 2021, 7:03 PM IST

कोडरमा: जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज के नवनिर्मित भवन में 250 बेड वाला अस्थाई सुपर स्पेशियलिटी कोविड अस्पताल बनाया गया है. इस अस्पताल का बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची से ऑनलाइन उद्घाटन किया. अब कोडरमा जिले के साथ साथ आसपास के जिलों के कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी.

क्या कहते हैं सीएम

यह भी पढ़ेंःजानिए, आखिर सीएम हेमंत सोरेन ने क्यों बुलाई विभागीय सचिवों की बैठक

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 250 बेड वाले डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में 110 बेड ऑक्सीजन युक्त हैं. इसके साथ ही 6 वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है. वहीं 140 बेड सामान्य हैं, उन्होंने कहा कि यह अस्पताल आम लोगों को समर्पित किया जा रहा है.

कोडरमा
उद्घाटन समारोह के दौरान अधिकारी

ऑक्सीजनयुक्त बेड की संख्या बढ़ाने में जुटी है सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दूसरा लहर काफी तेजी से फैल रही है. इसमें दवा से भी अधिक आवश्यकता ऑक्सीजन की पड़ रही है. इसके बाद दवा की जरूरत पड़ती है. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार बेड की संख्या बढ़ाने में लगी है. ऑक्सीजनयुक्त बेड को विकेंद्रीकृत करते हुए विभिन्न जिलों में उपलब्धता सुनिश्चित की है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनौतियां आएंगी, वैसे-वैसे मैनेज भी करेंगे.

कोडरमा
250 बेड वाले सुपर स्पेशियलिटी कोविड अस्पताल

ग्रामीण इलाके के संक्रमितों का रखें ध्यान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अब संक्रमण ग्रामीण इलाकों में भी फैलना शुरू हो गया है. ग्रामीण लोग जानकारी के अभाव में सर्दी, खांसी और बुखार को साधारण बीमारी समझ रहे हैं और उसी तरीके से इलाज भी करवा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी किसी किसी की संक्रमण से मौत हो रही है, लेकिन प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है. सीएम ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों पर भी नजर रखें. मुखिया, प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर संक्रमित लोगों की डाटा तैयार करें. इसके साथ ही ग्रामीण इलाके में किसी की मौत होती है, तो उसके पूरे परिवार को कोविड जांच कराना सुनिश्चित करें.

सदर अस्पताल में भी ऑक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था

डेडिकेटेड अस्थाई अस्पताल के साथ ही सदर अस्पताल में भी 20 ऑक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था कर दी गई है, जहां पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन आपूर्ति की जाएगी. इसके साथ ही 30 और बेड पर पाइपलाइन से ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा. इस मौके पर कोडरमा सांसद, विधायक नीरा यादव, उपायुक्त रमेश घोलप और प्रधान जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता के साथ साथ आलाधिकारी उपस्थित थे.

कोडरमा: जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज के नवनिर्मित भवन में 250 बेड वाला अस्थाई सुपर स्पेशियलिटी कोविड अस्पताल बनाया गया है. इस अस्पताल का बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची से ऑनलाइन उद्घाटन किया. अब कोडरमा जिले के साथ साथ आसपास के जिलों के कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी.

क्या कहते हैं सीएम

यह भी पढ़ेंःजानिए, आखिर सीएम हेमंत सोरेन ने क्यों बुलाई विभागीय सचिवों की बैठक

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 250 बेड वाले डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में 110 बेड ऑक्सीजन युक्त हैं. इसके साथ ही 6 वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है. वहीं 140 बेड सामान्य हैं, उन्होंने कहा कि यह अस्पताल आम लोगों को समर्पित किया जा रहा है.

कोडरमा
उद्घाटन समारोह के दौरान अधिकारी

ऑक्सीजनयुक्त बेड की संख्या बढ़ाने में जुटी है सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दूसरा लहर काफी तेजी से फैल रही है. इसमें दवा से भी अधिक आवश्यकता ऑक्सीजन की पड़ रही है. इसके बाद दवा की जरूरत पड़ती है. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार बेड की संख्या बढ़ाने में लगी है. ऑक्सीजनयुक्त बेड को विकेंद्रीकृत करते हुए विभिन्न जिलों में उपलब्धता सुनिश्चित की है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनौतियां आएंगी, वैसे-वैसे मैनेज भी करेंगे.

कोडरमा
250 बेड वाले सुपर स्पेशियलिटी कोविड अस्पताल

ग्रामीण इलाके के संक्रमितों का रखें ध्यान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अब संक्रमण ग्रामीण इलाकों में भी फैलना शुरू हो गया है. ग्रामीण लोग जानकारी के अभाव में सर्दी, खांसी और बुखार को साधारण बीमारी समझ रहे हैं और उसी तरीके से इलाज भी करवा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी किसी किसी की संक्रमण से मौत हो रही है, लेकिन प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है. सीएम ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों पर भी नजर रखें. मुखिया, प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर संक्रमित लोगों की डाटा तैयार करें. इसके साथ ही ग्रामीण इलाके में किसी की मौत होती है, तो उसके पूरे परिवार को कोविड जांच कराना सुनिश्चित करें.

सदर अस्पताल में भी ऑक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था

डेडिकेटेड अस्थाई अस्पताल के साथ ही सदर अस्पताल में भी 20 ऑक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था कर दी गई है, जहां पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन आपूर्ति की जाएगी. इसके साथ ही 30 और बेड पर पाइपलाइन से ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा. इस मौके पर कोडरमा सांसद, विधायक नीरा यादव, उपायुक्त रमेश घोलप और प्रधान जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता के साथ साथ आलाधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.