कोडरमा: मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. इन चंद पंक्तियों को कोडरमा के सतगावां प्रखंड स्तिथ कानीकेंद की रहने वाली चांदनी बखूबी चरितार्थ करती नजर आ रही हैं. ऐसा हम इसलिए क्योंकि जहां शारीरिक रूप से जरा सा लाचार होने के कारण लोग हिम्मत हार जाते हैं, वहीं 11 साल की चांदनी के बचपन से ही दोनों हाथ नहीं हैं और वह एक पैर से भी पोलियो ग्रस्त है. बावजूद वह पांचवी कक्षा तक की शिक्षा ग्रहण कर रही है, चांदनी आगे भी पढ़ लिख कर शिक्षक बनना चाहती है, ताकि वह सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में शिक्षा का अलख जगा सके (Chandni Of Koderma Writing Luck With Her Feet ).
ये भी पढ़ें: वन लेग डांसर रेखा मिश्रा का डांस नहीं देखा तो क्या देखा! हौसला ऐसा कि एक पैर से दुनिया जीत ले
चांदनी उग्रवाद प्रभावित सतगावां प्रखंड स्तिथ कानीकेंद उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पांचवी कक्षा में पढ़ाई कर रही है. वह मेघावी होने के साथ-साथ पैरों से लिखती हैं और उसकी राइटिंग देखने लायक है. घर से लेकर स्कूल तक लाचारी और बेबसी को चांदनी ने कभी अपने आड़े नहीं आने दिया. पढ़ाई लिखाई के प्रति चांदनी की लगन को देखते हुए उसका परिवार भी आर्थिक रूप से लाचार होने के बावजूद उसे पढ़ा लिखा कर बड़ा अफसर बनाने में जुटा हुआ है.
![Chandni of Koderma is writing luck with her feet even after being disabled](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-kod-01-mishaal-visual-bite-pkg-special-stori-jh10009_14122022110116_1412f_1670995876_735.jpg)