कोडरमा: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबल बांटे जाने में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. यहां योजना के अनुसार कंबल बांटा जाना था लेकिन जिम्मेदारों ने कंबल की जगह कारपेट बांट दिया. मामला सामने आने पर अब उपायुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें-SHG की महिलाओं के विकास कार्य में सहयोग करें बैंक प्रबंधन, मुख्यमंत्री की अपील
दरअसल, जिले में जरूरतमंदों के बीच 26,000 से ज्यादा कंबल वितरण किया गया है और यह कंबल की आपूर्ति हरियाणा के पानीपत की एक कंपनी की ओर से की गई थी. कांग्रेस नेता सईद नसीम ने दिखाया कि शहरी क्षेत्रों में गरीबों को कंबल बांटा गया है. लेकिन यह निविदा के मानकों के मुताबिक नहीं है. शहरी इलाकों में बांटे गए घटिया कंबल का लोगों को फायदा नहीं मिल पा रहा है. वहीं ग्रामीण इलाकों में जिला प्रशासन घटिया कंबल भी नहीं बांट सका. यहां गरीबों को कारपेट दिया जा रहा है. उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. साथ ही दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने और आपूर्तिकर्ता कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की है.
शिकायत सही मिली तो कंपनी को फिर करनी होगी आपूर्ति
इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद उपायुक्त रमेश घोलप ने जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि उप विकास आयुक्त पूरे मामले की जांच करेंगी और निविदा की शर्तों का अनुपालन नहीं पाया मिली तो फिर से आपूर्तिकर्ता कंपनी को मानकों के मुताबिक कंबल देना होगा.