ETV Bharat / state

कोडरमा में अतिक्रमण हटाओ अभियानः नगर परिषद झुमरी तिलैया ने दुकानदारों से वसूला जुर्माना - Jharkhand latest news

कोडरमा में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. झुमरी तिलैया शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला. इस दौरान नगर परिषद झुमरी तिलैया ने कई दुकानदारों से जुर्माना की राशि भी वसूल की.

campaign-against-encroachment-in-jhumri-telaiya-city-of-koderma
कोडरमा
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 8:46 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 8:54 PM IST

कोडरमा: झुमरी तिलैया शहर के झंडा चौक स्थित मुख्य बाजार में इन दिनों ढेले वालों, खोमचे वालों और फुटकर दुकानदारों का कब्जा हो गया है. ये फुटकर दुकानदार सड़क का अतिक्रमण कर सामानों की बिक्री करते नजर आते हैं. जिसके वजह से झुमरी तिलैया मुख्य बाजार में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. इसी को लेकर मंगलवार को झुमरी तिलैया में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला.

कोडरमा में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए नगर परिषद झुमरी तिलैया ने झंडा चौक से लेकर स्टेशन रोड एवं मुख्य बाजार में अतिक्रमण अभियान चलाया और सड़क पर लगने वाले जाम को हटाया. नगर प्रशासक विनीत कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में कई दुकानदारों से 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक जुर्माने की राशि वसूली गई. वहीं अधिकांश दुकानदारों को नगर प्रशासन की टीम ने अंतिम चेतावनी देकर छोड़ दिया.

देखें पूरी खबर

अतिक्रमण मुक्त अभियान से पहले नगर परिषद के द्वारा माइकिंग से लोगों को चेतावनी दी गई, साथ ही लोगों को आगाह किया गया कि वो स्वेच्छा से अपनी दुकान हटा लें अन्यथा अतिक्रमण कर सड़क जाम करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर नगर प्रशासक विनीत कुमार ने बताया कि झंडा चौक से स्टेशन रोड तक फुटकर दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है. साथ ही बैरिकेडिंग के दोनों किनारे दुकानों के बाहर दुकानदार कारोबार करते हैं, जिससे हमेशा शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है.

campaign against encroachment in Jhumri Telaiya city of Koderma
सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने में जुटे सुरक्षा बल

उन्होंने बताया कि कोडरमा एक महत्वपूर्ण स्टेशन है और यहां पर दूर-दराज से यात्री पहुंचते हैं और जाम की वजह से स्टेशन जाने वाले यात्रियों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि प्रथम फेज में कुछ दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है. वहीं अधिकांश लोगों को अंतिम चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. नगर परिषद दुबारा इस तरह का अभियान चलाएगी. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले व अतिक्रमण कर सड़क जाम करने वाले दुकानदारों पर नगरपालिका अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर अंचल अधिकारी अनिल राम, तिलैया थाना पुलिस, नगर परिषद के सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय समेत नगर परिषद के अन्य कई कर्मी मौजूद रहे.

कोडरमा: झुमरी तिलैया शहर के झंडा चौक स्थित मुख्य बाजार में इन दिनों ढेले वालों, खोमचे वालों और फुटकर दुकानदारों का कब्जा हो गया है. ये फुटकर दुकानदार सड़क का अतिक्रमण कर सामानों की बिक्री करते नजर आते हैं. जिसके वजह से झुमरी तिलैया मुख्य बाजार में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. इसी को लेकर मंगलवार को झुमरी तिलैया में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला.

कोडरमा में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए नगर परिषद झुमरी तिलैया ने झंडा चौक से लेकर स्टेशन रोड एवं मुख्य बाजार में अतिक्रमण अभियान चलाया और सड़क पर लगने वाले जाम को हटाया. नगर प्रशासक विनीत कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में कई दुकानदारों से 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक जुर्माने की राशि वसूली गई. वहीं अधिकांश दुकानदारों को नगर प्रशासन की टीम ने अंतिम चेतावनी देकर छोड़ दिया.

देखें पूरी खबर

अतिक्रमण मुक्त अभियान से पहले नगर परिषद के द्वारा माइकिंग से लोगों को चेतावनी दी गई, साथ ही लोगों को आगाह किया गया कि वो स्वेच्छा से अपनी दुकान हटा लें अन्यथा अतिक्रमण कर सड़क जाम करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर नगर प्रशासक विनीत कुमार ने बताया कि झंडा चौक से स्टेशन रोड तक फुटकर दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है. साथ ही बैरिकेडिंग के दोनों किनारे दुकानों के बाहर दुकानदार कारोबार करते हैं, जिससे हमेशा शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है.

campaign against encroachment in Jhumri Telaiya city of Koderma
सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने में जुटे सुरक्षा बल

उन्होंने बताया कि कोडरमा एक महत्वपूर्ण स्टेशन है और यहां पर दूर-दराज से यात्री पहुंचते हैं और जाम की वजह से स्टेशन जाने वाले यात्रियों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि प्रथम फेज में कुछ दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है. वहीं अधिकांश लोगों को अंतिम चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. नगर परिषद दुबारा इस तरह का अभियान चलाएगी. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले व अतिक्रमण कर सड़क जाम करने वाले दुकानदारों पर नगरपालिका अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर अंचल अधिकारी अनिल राम, तिलैया थाना पुलिस, नगर परिषद के सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय समेत नगर परिषद के अन्य कई कर्मी मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 26, 2022, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.