ETV Bharat / state

कोडरमा में कबड्डी को लेकर कैंप, बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का होगा झारखंड टीम में सलेक्शन - ईटीवी भारत न्यूज

23 अक्टूबर को कोडरमा में झारखंड की महिला कबड्डी टीम का चयन किया जाएगा. इसको लेकर कोडरमा में कैंप आयोजित है, जिसमें बालिका कबड्डी खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रही हैं. गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेल में सलेक्शन को लेकर उन्हें बेहतर ट्रेनिंग दी जा रही है. kabaddi training camp in Koderma.

Camp for selection of Jharkhand womens kabaddi team in Koderma
कोडरमा में झारखंड महिला कबड्डी टीम के चयन को लेकर कैंप
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 20, 2023, 10:55 AM IST

Updated : Oct 20, 2023, 11:27 AM IST

कोडरमा में कबड्डी कैंप का आयोजन

कोडरमा: गोवा में होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेल में झारखंड की कबड्डी टीम भी शिरकत करेगी. 23 अक्टूबर को कोडरमा में झारखंड की महिला कबड्डी टीम का चयन किया जाएगा. फिलहाल राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित 24 महिला खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल के लिए टीम में जगह बनाने के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज की बालिका अंडर 14 और 19 की टीम ने कबड्डी में जीता गोल्ड, ढोल नगाड़े के साथ हुआ स्वागत

कोडरमा के तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में आयोजित में चयनित बालिका कबड्डी टीम कड़ी मेहनत कर रही हैं, यह कैंप 23 अक्टूबर तक चलेगा. झारखंड कबड्डी एसोसिएशन के द्वारा नेशनल गेम्स के कैंप के लिए जामताड़ा में एक ओपन ट्रायल का आयोजन किया गया था. जिसमें राज्य के अलग-अलग जिलों की खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जहां ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर कैंप के लिए 24 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

राष्ट्रीय खेलों के लिए हरियाणा से आए गोल्ड मेडलिस्ट कोच प्रवीण यादव इन्हें बेहतर ट्रेनिंग दे रहे हैं. कैंप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 12 खिलाड़ियों का झारखंड बालिका कबड्डी टीम के लिए चयन किया जाएगा. कबड्डी कोच प्रवीण यादव ने बताया कि झारखंड की टीम नेशनल गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करेगी, इसके लिए पुरजोर तैयारी की जा रही है. ट्रेनिंग की शुरुआत सुबह की रनिंग के साथ होती है. इसके बाद सुबह कबड्डी की प्रैक्टिस फिर दोपहर में और शाम में 5 बजे से 8 तक कबड्डी के विभिन्न स्किल की जानकारी दी जा रही है और प्रतिदिन करीब 6 घंटे की प्रैक्टिस खिलाड़ियों को कराई जा रही है.

वहीं कबड्डी एसोसिएशन के जिला सचिव धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि झारखंड बालिका कबड्डी टीम को नेशनल गेम्स में मेडल जीतने के लिए बेहतर तरीके से तैयार करने की जिम्मेदारी कोडरमा को दी गई है. जिसमें चयनित खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को निखारा जा रहा है. वहीं खिलाड़ियों ने भी बेहतर खेल प्रदर्शन करने का भरोसा दिलाया और झारखंड के लिए स्वर्ण पदक जीत लाने की बात कही है.

कोडरमा में कबड्डी कैंप का आयोजन

कोडरमा: गोवा में होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेल में झारखंड की कबड्डी टीम भी शिरकत करेगी. 23 अक्टूबर को कोडरमा में झारखंड की महिला कबड्डी टीम का चयन किया जाएगा. फिलहाल राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित 24 महिला खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल के लिए टीम में जगह बनाने के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज की बालिका अंडर 14 और 19 की टीम ने कबड्डी में जीता गोल्ड, ढोल नगाड़े के साथ हुआ स्वागत

कोडरमा के तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में आयोजित में चयनित बालिका कबड्डी टीम कड़ी मेहनत कर रही हैं, यह कैंप 23 अक्टूबर तक चलेगा. झारखंड कबड्डी एसोसिएशन के द्वारा नेशनल गेम्स के कैंप के लिए जामताड़ा में एक ओपन ट्रायल का आयोजन किया गया था. जिसमें राज्य के अलग-अलग जिलों की खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जहां ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर कैंप के लिए 24 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

राष्ट्रीय खेलों के लिए हरियाणा से आए गोल्ड मेडलिस्ट कोच प्रवीण यादव इन्हें बेहतर ट्रेनिंग दे रहे हैं. कैंप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 12 खिलाड़ियों का झारखंड बालिका कबड्डी टीम के लिए चयन किया जाएगा. कबड्डी कोच प्रवीण यादव ने बताया कि झारखंड की टीम नेशनल गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करेगी, इसके लिए पुरजोर तैयारी की जा रही है. ट्रेनिंग की शुरुआत सुबह की रनिंग के साथ होती है. इसके बाद सुबह कबड्डी की प्रैक्टिस फिर दोपहर में और शाम में 5 बजे से 8 तक कबड्डी के विभिन्न स्किल की जानकारी दी जा रही है और प्रतिदिन करीब 6 घंटे की प्रैक्टिस खिलाड़ियों को कराई जा रही है.

वहीं कबड्डी एसोसिएशन के जिला सचिव धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि झारखंड बालिका कबड्डी टीम को नेशनल गेम्स में मेडल जीतने के लिए बेहतर तरीके से तैयार करने की जिम्मेदारी कोडरमा को दी गई है. जिसमें चयनित खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को निखारा जा रहा है. वहीं खिलाड़ियों ने भी बेहतर खेल प्रदर्शन करने का भरोसा दिलाया और झारखंड के लिए स्वर्ण पदक जीत लाने की बात कही है.

Last Updated : Oct 20, 2023, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.