कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के तिलैया बस्ती में बरहरिया जंगल से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. शव की पहचान आरा निवासी शंभू सिंह के रूप में की गई. शंभू सिंह झुमरी तिलैया के प्रतीक फैक्ट्री में काम करता था. शव पूरी तरह से जला हुआ है और उसे एक चादर में लपेटकर जंगल में फेंका गया था.
ये भी पढ़ें: डॉन कुणाल हत्याकांड: पलामू पुलिस कोर्ट में देगी क्लोजर रिपोर्ट, 252 पेज में अनुसंधान
जंगल में ग्रामीणों ने शव होने की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद तिलैया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस भी अनुमान लगा रही है कि काम के दौरान प्रतीक फैक्ट्री में शंभू सिंह की जलकर मौत हो गई होगी और घटना को छिपाने की नीयत से शव को जंगल में फेंक दिया गया होगा. फिलहाल इस मामले को लेकर शंभू सिंह के परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है और पुलिस प्रतीक स्टील आयरन फैक्ट्री के प्रबंधन और मजदूरों से घटना के संबंध में जानकारी हासिल करने में जुटी है.
इस मामले में एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है और फैक्ट्री संचालक संदेह के घेरे में है. पुलिस ने प्रतीक स्टील फैक्टरी के मैनेजर सहित चार लोगों को हिरासत में रखा है और उससे पूछताछ जारी है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलास कर दिया जाएगा और आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा.