कोडरमा: जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति अपने सगे भाई का शव छोड़कर फरार हो गया. बाद में स्थानीय प्रशासन ने अंतिम संस्कार कराया. जानकारी के अनुसार फागुन राणा और झमन राना दोनों भाई गुजरात में काम करते थे. एक भाई की तबीयत खराब होने के कारण दोनों वहां से अपने घर जतघघरा आ रहे थे.
यह भी पढ़ेंः बाइक सवार तीन अपराधियों ने बस एजेंट पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर हुई मौत
कोडरमा स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद दोनों ऑटो से घर के लिए चले परंतु रास्ते में ही झमन की तबीयत बिगड़ गई और टैंपू में ही उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद जल्दी-जल्दी किसी तरह टेंपो चालक ने पिपचो में उसके भाई को उतार कर चला गया.
शव के साथ उसका भाई ने घंटों अपने परिजनों व मित्रों के आने का इंतजार किया. सभी जगह फोन लगाया, परंतु कोई भी आगे नहीं आया. अंत में वह भी अपने भाई के शव को वहीं छोड़कर भाग गया. बाद में स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को फोन कर मामले की जानकारी दी.
जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुचीं और शव को उठाकर अंतिम क्रिया कर्म किया. इस घटना ने मानवता को ही नहीं शर्मसार किया बल्कि क्षेत्र के लोगों को एक सबक दिया कि सबसे पहले कोरोना से बचें क्योंकि कोरोना से मौत के बाद कोई किसी का साथ नहीं देता .