कोडरमा: झुमरीतिलैया के साहू धर्मशाला में भाजपा के जिला इकाई के विस्तार को लेकर बैठक की गई. आयोजित बैठक में कोविड-19 के निर्देशों का जमकर उल्लंघन हुआ. साहू धर्मशाला के छोटे से हॉल में भाजपा जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी की अध्यक्षता में संगठन विस्तार को लेकर बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें तकरीबन 100 कार्यकर्ता एक साथ जुटे थे. अधिकतर कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मास्क नजर नहीं आए और ना ही कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया गया. इसके अलावा जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी पॉकेट में मास्क रखकर कार्यक्रम को संबोधित करते रहे.
ये भी पढ़ें- ठेकेदार बन CBI इंस्पेक्टर ने घूसखोर अफसर को दबोचा, 10% मांग रहा था कमीशन
नहीं दे पाए जवाब
जब भाजपा जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी से इस संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गर्मी की वजह से कार्यकर्ताओं ने मास्क नहीं पहना था, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के सवाल पर उनके पास कोई जवाब नहीं था.