कोडरमा: तिलैया पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में लगातार हो रहे मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा किया है. पुलिस ने कोडरमा में बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चार लड़कों को हिरासत में लिया है, जिसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं. इस मामले में आगे की पूछताछ इन लड़कों से की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Ranchi Crime: एक कंपनी का सॉफ्टवेयर चोरी कर दूसरी को बेचा, पूर्व कर्मचारी पर लगा आरोप
कोडरमा में बाइक चोरी के केस का खुलासा हुए रविरा को तिलैया थाना परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि 23 फरवरी को चोरी हुई मोटरसाइकिल होंडा शाइन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले में अनुसंधान शुरू की. इस जांच के क्रम में बिहार में गया जिला के फतेहपुर थाना क्षेत्र के गुरपा के रहने वाले मनोज कुमार, आनंद कुमार समेत दो नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया गया और उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई.
इस पूछताछ के क्रम में इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 23 फरवरी को चोरी हुई होंडा शाइन 21 दिसंबर को चोरी हुई हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस और घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग किए जा रहे एक पल्सर मोटरसाइकिल को बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में हिरासत में लिए गए लड़कों ने बताया कि पल्सर से सभी तिलैया पहुंचते थे और मौका देखकर मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद इसे गया जिला के गुरपा में बेच दिया करते थे.
पुलिस शिकंजे में लिए गए लड़कों से यह भी जानने में जुटी है कि इसके गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और ये लोग मोटरसाइकिल चोरी की घटना को कैसे अंजाम देते थे. बता दें कि इन दिनों झुमरी तिलैया और कोडरमा में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं काफी घट रही थीं. मोटरसाइकिल चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया था, ऐसे में मोटरसाइकिल चोर को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था. लेकिन काफी जांच पड़ताल के बाद आखिरकार मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा हो ही गया.