कोडरमा: जिले के बृंदाहा जलप्रपात में डूबे बिहार के दूसरे युवक भी शव बरामद कर लिया गया. कड़ी मशक्कत के बाद बचाव दल ने दूसरे युवक का शव बरामद किया. जबकि युवकों के एक अन्य साथी को शुक्रवार को ही ग्रामीणों ने बचा लिया था.
ये भी पढ़ें-बृंदाहा वाटर फॉल में डूबे एक युवक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी
दरअसल, शुक्रवार शाम बिहार के बाढ़ से दो युवक और नवादा से एक युवक मोटरसाइकिल से बृंदाहा वाटरफॉल पहुंचे थे. सेल्फी लेने के दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और उसको बचाने के क्रम में दूसरा युवक भी पानी मे डूब गया. हालांकि तीसरे युवक को स्थानीय लोगों ने डूबने से बचा लिया था.
इधर, दोनों युवकों के शवों को निकालने के लिए हजारीबाग के चौपारण से आई गोताखोरों की टीम को काफी मशक्कत करना पड़ा. पानी के तेज बहाव के कारण शव को निकालने में गोताखारों की मुसीबत बढ़ गई थी. घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों की मानें तो उनका बच्चा पटना जाने की बात कहकर घर से निकला था. बृंदाहा कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं है. इधर शव को निकालने के लिए अंचल अधिकारी अनिल कुमार और थाना प्रभारी द्वारिका राम की अगुवाई में पुलिस टीम मौजूद रही.
ऐसे हुई पहचान
जलप्रपात में डूबे दोनों युवकों के साथ आए सन्नी कुमार ने भी पुलिस को घटना की जानकारी दी है. उसने पुलिस को बताया था कि इनमें से एक युवक बाढ़ निवासी कार्तिक कुमार और दूसरा नवादा निवासी सिद्धार्थ कुमार है. बताते चलें कि लगातार हो रही बारिश के कारण जहां नदी तालाबों का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है, वहीं बृंदाहा वाटरफॉल में भी पानी का बहाव काफी तेज हो गया है. इस दौरान ही सेल्फी के कारण हादसा हो गया.