कोडरमा: जिले में राजनीतिक तापमान एकदम से बढ़ गया है और अंतिम समय में प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं. इसी कड़ी में महागठबंधन के नेता और जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कोडरमा में तकरीबन 20 किलोमीटर तक रोड शो किया और लोगों से जेवीएम को जिताने की अपील की.
बाबूलाल मरांडी ने कोडरमा के डोमचांच से रोड शो की शुरुआत की जो डोमचांच, इंदरवा, लोकाई जलवाबाद, कोडरमा के एनएच 31 होते हुए झुमरी तिलैया पहुंची. उन्होंने झुमरी तिलैया के झंडा चौक पर एक आम सभा को भी संबोधित किया. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए पीएम मोदी पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई किसी वयक्तित्व की नहीं हैं, बल्कि विचारधारा की लड़ाई हैं. इसके अलावा उन्होंने बाबूलाल मरांडी ने लोगों से अपील करते हुए जेवीएम के पक्ष में मतदान करने की बात कही.
ये भी पढ़ें-धनबाद SSLNT में फेयरवेल पार्टी, छात्राओं ने लगाए ठुमके
गौरतलब हैं कि कोडरमा में 6 मई को मतदान होना हैं. ऐसे में कल यानी शनिवार के बाद कोडरमा में प्रचार का शोर एकदम से थम जाएगा. इस दौरान इस अंतिम समय में हर प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से कोडरमा की जनता को अपने पक्ष में गोलबंद करने के प्रयास में लगे हैं.