कोडरमा: पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा है. वहीं, बाबा रामदेव ने कहा है कि 5 प्राणायाम और 5 औषधीय सामग्री के सेवन से कोरोना हमेशा के लिए दूर हो जाएगा. योग गुरु बाबा रामदेव कोडरमा के मरकच्चो में आयोजित 11 दिवसीय महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे थे.
मरकच्चो पहुंचने के बाद बाबा रामदेव यंग मंडप की परिक्रमा की और यज्ञ में शामिल जजमानों को आशीर्वाद दिया. इसके साथ ही महायज्ञ पूर्णाहुति में हवन भी किए. इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोना से भारत के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है बल्कि 5 प्राणायाम का नियमित अभ्यास कर हल्दी, काली मिर्च, गिलोय अदरक और तुलसी का काढ़ा बनाकर नियमित सेवन करने से कोरोना वायरस कभी नहीं होगा. जिन्हें हो गया है वह सुबह शाम इस औषधीय काढ़ा का सेवन करें.