ETV Bharat / state

सहकारिता विभाग की सहायक निबंधक मिताली शर्मा रंगेहाथ गिरफ्तार, 10 हजार रुपए ले रही थी घूस

एसीबी की टीम ने कोडरमा जिला सहकारिता विभाग की सहायक निबंधक मिताली शर्मा पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. मिताली पर 10 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप है.

Mithali Sharma arrested while taking bribe
Mithali Sharma
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 7:14 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 7:24 PM IST

सादिक अनवर रिजवी, एसीबी डीएसपी, हजारीबाग

कोडरमा: झारखंड में एसीबी की टीम पूरी तरह से एक्टिव है. कहीं से भी अगर घूस लेने की शिकायत की जाती है तो टीम उस पर त्वरित कार्रवाई करते है. इसी क्रम में कोडरमा जिला सहकारिता विभाग की सहायक निबंधक मिताली शर्मा पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. मिताली शर्मा को एसीबी ने उस वक्त दबोचा जब वे अपने आवास पर 10 हजार रुपए की घूस ले रही थीं.

ये भी पढ़ें: Dhanbad ACB Action: गोविंदपुर अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक गिरफ्तार, म्यूटेशन के लिए मांगे थे 2 लाख 80 हजार

मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा थाना क्षेत्र के पथलडीहा स्थित गरहाई गांव के रहने वाले रामेश्वर प्रसाद ने एसीबी से मिताली शर्मा द्वारा घूस मांगने की शिकायत की गई थी. रामेश्वर का आरोप है कि 16 जून को सहायक निबंधक मिताली शर्मा ने कोडरमा व्यापार मंडल सहयोग समिति का निरीक्षण किया गया था. चूंकि यह समिति बीज वितरण की नोडल एजेंसी भी है. ऐसे में निरीक्षण के बाद सहायक निबंधक के द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया था, स्पष्टीकरण के संबंध में जब रामेश्वर प्रसाद सहायक निबंधक मिताली शर्मा से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे, तो उनसे स्पष्टीकरण से बचने के लिए मिताली शर्मा के ने 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की.

Mithali Sharma arrested while taking bribe in koderma
मिताली शर्मा

राजेंद्र प्रसाद ने रिश्वत नहीं देने की ठान ली और फिर उन्होंने इस मामले की शिकायत लिखित रूप से एसीबी को कर दी. राजेंद्र से मिले आवेदन के आधार पर एसीबी की टीम ने पूरे मामले का सत्यापन किया और शुक्रवार को विशेष टीम बनाकर सहायक निबंधक मिताली शर्मा को रंगे हाथ घूस लेते उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम घूसखोर सहायक निबंधक मिताली शर्मा को अपने साथ हजारीबाग ले गई है.

सादिक अनवर रिजवी, एसीबी डीएसपी, हजारीबाग

कोडरमा: झारखंड में एसीबी की टीम पूरी तरह से एक्टिव है. कहीं से भी अगर घूस लेने की शिकायत की जाती है तो टीम उस पर त्वरित कार्रवाई करते है. इसी क्रम में कोडरमा जिला सहकारिता विभाग की सहायक निबंधक मिताली शर्मा पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. मिताली शर्मा को एसीबी ने उस वक्त दबोचा जब वे अपने आवास पर 10 हजार रुपए की घूस ले रही थीं.

ये भी पढ़ें: Dhanbad ACB Action: गोविंदपुर अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक गिरफ्तार, म्यूटेशन के लिए मांगे थे 2 लाख 80 हजार

मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा थाना क्षेत्र के पथलडीहा स्थित गरहाई गांव के रहने वाले रामेश्वर प्रसाद ने एसीबी से मिताली शर्मा द्वारा घूस मांगने की शिकायत की गई थी. रामेश्वर का आरोप है कि 16 जून को सहायक निबंधक मिताली शर्मा ने कोडरमा व्यापार मंडल सहयोग समिति का निरीक्षण किया गया था. चूंकि यह समिति बीज वितरण की नोडल एजेंसी भी है. ऐसे में निरीक्षण के बाद सहायक निबंधक के द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया था, स्पष्टीकरण के संबंध में जब रामेश्वर प्रसाद सहायक निबंधक मिताली शर्मा से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे, तो उनसे स्पष्टीकरण से बचने के लिए मिताली शर्मा के ने 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की.

Mithali Sharma arrested while taking bribe in koderma
मिताली शर्मा

राजेंद्र प्रसाद ने रिश्वत नहीं देने की ठान ली और फिर उन्होंने इस मामले की शिकायत लिखित रूप से एसीबी को कर दी. राजेंद्र से मिले आवेदन के आधार पर एसीबी की टीम ने पूरे मामले का सत्यापन किया और शुक्रवार को विशेष टीम बनाकर सहायक निबंधक मिताली शर्मा को रंगे हाथ घूस लेते उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम घूसखोर सहायक निबंधक मिताली शर्मा को अपने साथ हजारीबाग ले गई है.

Last Updated : Jul 7, 2023, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.