कोडरमा: पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के उप महाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने बुधवार देर रात कोडरमा स्टेशन पहुंचे. उस दौरान उप महाप्रबंधक के साथ धनबाद रेल मंडल के डीआरएम समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
![Arun Kumar Sharma, Deputy General Manager, East Central Railway Hajipur Zone, inspected Koderma station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5644854_eeaea.jpg)
ये भी देखें- अनाथ सपना के हौसले को DC ने दी उड़ान, अभिभावक बन स्कूल में कराया एडमिशन
वहीं, कोहरे में ट्रेनों की लेट लतीफी के सवाल पर उप महाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि सुरक्षित रेल परिचालन को लेकर एक डिवाइस तैयार किया गया है, जो ट्रेन के हर इंजन में रहेगा. उन्होंने कहा कि कोहरे में रेल की रफ्तार से ज्यादा सुरक्षित रेल परिचालन जरूरी है.