कोडरमा: जिले में रेलवे के अवैध ई-टिकट कारोबार जोरों पर है. इस कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए आरपीएफ की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत रविवार को झुमरी तिलैया के एड्डी बंगला रोड स्थित लोटस टूर एंड ट्रेवल्स के दफ्तर में छापेमारी कर अलग-अलग नामों के करीब 31 हजार रुपए के 6 ई-टिकट बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुजुर्गों में बांटे कान की मशीन, कहा- अब इन्हें नहीं होगी सुनने में परेशानी
कोडरमा में अवैध ई-टिकट का कारोबार
छापेमारी के दौरान यह भी पाया गया कि एक अलग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर अवैध रूप से तत्काल ई-टिकट बनाया जा रहा है. इसके अलावा पिछले 3 दिनों में लगातार अभियान चलाकर हजारों रुपए के ई-टिकट बरामद किए गए हैं. इस मामले में अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. आरपीएफ के प्रभारी जवाहर लाल ने बताया कि ई-टिकट का अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है. आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा. पिछले दिनों खुफिया विभाग की टीम ने एक लिस्ट जारी किया था, जिसमें कोडरमा जिले में करीब 100 से ज्यादा ऐसे लोगों के नाम शामिल है, जो अवैध रूप से ई-टिकट का कारोबार करते हैं.