कोडरमा: जिला के मरकच्चो प्रखंड के नवलसाही के बाद चंदवारा प्रखंड के करौंजिया और ढाब में भी खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई जारी है. चंदवारा प्रखंड में अवैध रूप से संचालित 6 क्रशर यूनिट को ध्वस्त किया गया. इससे पहले मरकच्चो में 40 क्रशर यूनिट ध्वस्त किया गया था. लगातार हो रही कार्रवाई से खटोलिया क्रशर मंडी, नीरू पहाड़ी क्रशर मंडी और चंदवारा क्रशर मंडी में सन्नाटा पसर गया है. इधर अचानक से क्रशर यूनिट के ध्वस्त होने से इससे जुड़े लोगों के समक्ष बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है.
इसे भी पढ़ें: धनबाद में विधायक सरयू राय ने दामोदर नदी का किया निरीक्षण, कहा- प्रदूषित करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
जिला परिषद प्रधान ने की यह मांग: जिला परिषद की प्रधान शालिनी गुप्ता ने सरकार और प्रशासन से नियमों में सरलीकरण करने की मांग की है. शालिनी गुप्ता ने कहा कि क्रशर यूनिट के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई करने से इससे जुड़े लोगों के सामने अचानक से बेरोजगारी और भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं दूसरी तरफ खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई लगातार जारी है.
क्यों हो रही कार्रवाई: बता दें कि 2 साल पहले इन इलाकों को इको सेंसेटिव जोन (Eco Sensitive Zone) के रूप में घोषित किया गया था और यहां क्रशर यूनिट के संचालन से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा था. ऐसे में इन क्रशर यूनिट को पहले ही बंद करने का नोटिस दे दिया गया था और क्रशर यूनिट की बिजली सप्लाई भी काट दी गई थी. बावजूद इसके जेनरेटर के द्वारा क्रशर यूनिट का संचालन किया जा रहा था. खनन पदाधिकारी दारोगा राय ने बताया कि टास्क फोर्स की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और अवैध रूप से संचालित क्रशर यूनिट और अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.