ETV Bharat / state

कोडरमा में अवैध क्रशर के खिलाफ खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई जारी, फिर 6 यूनिट ध्वस्त

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 1:58 PM IST

कोडरमा में खनन टास्क फोर्स (Mining Task Force) की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में चंदवारा प्रखंड में 6 अवैध क्रशर यूनिट को ध्वस्त किया गया. इधर अवैध क्रशर यूनिट के खिलाफ लगातार कार्रवाई होने से इससे जुड़े लोग बेरोजगार हो गए हैं. इस संबंध में जिला परिषद की प्रधान शालिनी गुप्ता ने आवाज उठाई है.

illegal crusher unit in Koderma
illegal crusher unit in Koderma

कोडरमा: जिला के मरकच्चो प्रखंड के नवलसाही के बाद चंदवारा प्रखंड के करौंजिया और ढाब में भी खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई जारी है. चंदवारा प्रखंड में अवैध रूप से संचालित 6 क्रशर यूनिट को ध्वस्त किया गया. इससे पहले मरकच्चो में 40 क्रशर यूनिट ध्वस्त किया गया था. लगातार हो रही कार्रवाई से खटोलिया क्रशर मंडी, नीरू पहाड़ी क्रशर मंडी और चंदवारा क्रशर मंडी में सन्नाटा पसर गया है. इधर अचानक से क्रशर यूनिट के ध्वस्त होने से इससे जुड़े लोगों के समक्ष बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है.

इसे भी पढ़ें: धनबाद में विधायक सरयू राय ने दामोदर नदी का किया निरीक्षण, कहा- प्रदूषित करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

जिला परिषद प्रधान ने की यह मांग: जिला परिषद की प्रधान शालिनी गुप्ता ने सरकार और प्रशासन से नियमों में सरलीकरण करने की मांग की है. शालिनी गुप्ता ने कहा कि क्रशर यूनिट के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई करने से इससे जुड़े लोगों के सामने अचानक से बेरोजगारी और भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं दूसरी तरफ खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई लगातार जारी है.

देखें पूरी खबर

क्यों हो रही कार्रवाई: बता दें कि 2 साल पहले इन इलाकों को इको सेंसेटिव जोन (Eco Sensitive Zone) के रूप में घोषित किया गया था और यहां क्रशर यूनिट के संचालन से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा था. ऐसे में इन क्रशर यूनिट को पहले ही बंद करने का नोटिस दे दिया गया था और क्रशर यूनिट की बिजली सप्लाई भी काट दी गई थी. बावजूद इसके जेनरेटर के द्वारा क्रशर यूनिट का संचालन किया जा रहा था. खनन पदाधिकारी दारोगा राय ने बताया कि टास्क फोर्स की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और अवैध रूप से संचालित क्रशर यूनिट और अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कोडरमा: जिला के मरकच्चो प्रखंड के नवलसाही के बाद चंदवारा प्रखंड के करौंजिया और ढाब में भी खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई जारी है. चंदवारा प्रखंड में अवैध रूप से संचालित 6 क्रशर यूनिट को ध्वस्त किया गया. इससे पहले मरकच्चो में 40 क्रशर यूनिट ध्वस्त किया गया था. लगातार हो रही कार्रवाई से खटोलिया क्रशर मंडी, नीरू पहाड़ी क्रशर मंडी और चंदवारा क्रशर मंडी में सन्नाटा पसर गया है. इधर अचानक से क्रशर यूनिट के ध्वस्त होने से इससे जुड़े लोगों के समक्ष बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है.

इसे भी पढ़ें: धनबाद में विधायक सरयू राय ने दामोदर नदी का किया निरीक्षण, कहा- प्रदूषित करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

जिला परिषद प्रधान ने की यह मांग: जिला परिषद की प्रधान शालिनी गुप्ता ने सरकार और प्रशासन से नियमों में सरलीकरण करने की मांग की है. शालिनी गुप्ता ने कहा कि क्रशर यूनिट के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई करने से इससे जुड़े लोगों के सामने अचानक से बेरोजगारी और भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं दूसरी तरफ खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई लगातार जारी है.

देखें पूरी खबर

क्यों हो रही कार्रवाई: बता दें कि 2 साल पहले इन इलाकों को इको सेंसेटिव जोन (Eco Sensitive Zone) के रूप में घोषित किया गया था और यहां क्रशर यूनिट के संचालन से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा था. ऐसे में इन क्रशर यूनिट को पहले ही बंद करने का नोटिस दे दिया गया था और क्रशर यूनिट की बिजली सप्लाई भी काट दी गई थी. बावजूद इसके जेनरेटर के द्वारा क्रशर यूनिट का संचालन किया जा रहा था. खनन पदाधिकारी दारोगा राय ने बताया कि टास्क फोर्स की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और अवैध रूप से संचालित क्रशर यूनिट और अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.