कोडरमा: जिले में निजी क्लीनिकों में लापरवाही से हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए अवैध रूप से संचालित निजी क्लीनिकों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. इसी क्रम में डोमचांच, नवलसाही और मरकच्चो थाना क्षेत्रों में कई निजी क्लीनिकों की जांच की गई, जहां मरकच्चो के राज क्लीनिक को बिना रजिस्ट्रेशन संचालित होते हुए पाया गया, जिसके बाद राज क्लीनिक को सील कर दिया गया. वहीं, कई और निजी क्लीनिक में अनियमितता पाई गई.
2 मेडिकल दुकान संचालक गिरफ्तार
वहीं, जिला प्रशासन ने बिना लाइसेंस चल रहे दो मेडिकल दुकानों के संचालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर चले इस छापेमारी में नवलसाही और मरकच्चो के दो निजी क्लीनिक को सील कर दिया गया. इन क्लीनिक में बिना रजिस्ट्रेशन ऑपरेशन थिएटर, एक्स-रे मशीन, मेडिकल स्टोर संचालित किए जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें- पुलिस गेस्ट हाउस में हुए गैंगरेप पर राजभवन सख्त, राज्यपाल ने डीजीपी को तलब किया
क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई
छापेमारी का नेतृत्व कर रहे मरकच्चो सीओ राम सुमन प्रसाद ने बताया कि यह क्लीनिक बगैर लाइसेंस के चल रहे थे. इसमें कई तरह के गलत कामों को अंजाम दिया जा रहा था. बहरहाल, क्लीनिक को सील कर दिया गया है. वहीं, चिकित्सा प्रभारी डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत इन दोनों क्लीनिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.