कोडरमा: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इसके बावजूद कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. गुरुवार को अंचलाधिकारी राम रतन वर्णवाल और प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव की ओर से संयुक्त रूप से तिलैया डैम का निरीक्षण किया गया. इस दौरान एक टू व्हीलर शोरूम संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर पुलिस की कार्रवाई, जूता दुकान और ब्यूटी पॉर्लर को किया सील
निरीक्षण के दौरान तिलैया डैम ऊपर मोड़ पर टू व्हीलर शोरूम जेके इंटरप्राइजेज खुला पाया गया. जब शोरूम की स्टॉक पंजी की जांच की गई तो पाया गया कि शोरूम संचालक की ओर से नियमित रूप से शोरुम खोल कर प्रति दिन मोटरसाइकिल की बिक्री की जा रही. शोरुम संचालक के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत तिलैया डेम ओपी में मामला दर्ज करवाया गया.