कोडरमा: झारखंड में जारी लॉकडाउन और अनलॉक के बीच कोडरमा जिले में बढ़ रही चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर तिलैया थाना क्षेत्र के ज्वैलरी शॉप और कपड़े की दुकान में पिछले एक सप्ताह में हुई चोरी का सामान बरामद किया है.
तिलैया थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड में ज्वैलरी शॉप में 19 जुलाई को चोरी हुई थी. वहीं 26 जुलाई को कपड़े की दुकान से चोरों ने लाखों के सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी में उपयोग किए गए ताला तोड़ने के हथियार और एक देसी कट्टा समेत सोने चांदी के जेवरात और कपडे़ बरामद किए हैं. पकड़े गए आठों आरोपियों की उम्र 16 से 21 साल के बीच की है.
इसे भी पढ़ें:- कोडरमा: ऑटो चोर गिरोह का खुलासा, एक गिरफ्तार
एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 26 जुलाई को इन्होंने कपड़े की दुकान में हाथ साफ करने के बाद एक दूसरे दुकान में चोरी की असफल कोशिश की थी और इनकी यह गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने एक-एक कर सभी चोरों को पकड़ लिया है.