कोडरमा: जिले की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह के सभी 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी के 13 मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं. जिनमें 11 मोटरसाइकिल सही सलामत है. जबकि दो मोटरसाइकिल के पार्ट्स अलग-अलग मिले हैं.
इसे भी पढे़ं: शिकंजे में अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोहः 16 चोरी की बाइक के साथ पांच गिरफ्तार
कोडरमा के अलग-अलग जगहों पर पिछले कुछ महीने से लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आ रही थी. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 10 मोटरसाइकिल की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम चोरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने रविवार को चोर गिरोह के मुख्य सरगना समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से जो मोटरसाइकिल बरामद की गई है वो जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई है.
एसपी ने लोगों से की सावधान रहने की अपील
एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गिरोह के कुछ सदस्य मोटरसाइकिल की चोरी करते थे. जबकि पकड़े गए कुछ सदस्यों का गैराज भी था, जो चोरी की गई मोटरसाइकिल के पार्ट्स भी बेचा करते थे. इसके अलावा गिरोह के कुछ सदस्य दूसरे इलाकों में जाकर चोरी की मोटरसाइकिल बेचते थे. उन्होंने कहा कि इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी. उन्होंने आम लोगों से भी मोटरसाइकिल चोरी रोकने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है.