कोडरमा: झारखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पूरे राज्य में ऑक्सीजन बेड की कमी हो रही है. इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने कोडरमा में 50 आक्सीजन बेड बनाने के आदेश दिए थे. उसी निर्देश का पालन करते हुए सदर अस्पताल कोडरमा में 50 ऑक्सीजन युक्त बेड का डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बन कर तैयार हो गया है. कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप, उप विकास आयुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान इन अधिकारियों ने वहां मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया.
ये भी पढ़े-बाबूलाल ने की MLA फंड से 20 लाख रुपए खर्च की अनुशंसा, खरीदे जाएंगे रेमडेसिवीर और ऑक्सीजन
उपायुक्त ने दिए कई दिशा निर्देश
उपायुक्त रमेश घोलप ने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि 24X7 चिकित्सकों और नर्सों के साथ-साथ कर्मियों का प्रतियुक्ति डेडिकेटेड कोविड सेंटर में सुनिश्चित हो. उपायुक्त द्वारा बताया गया है कि सदर अस्पताल में बनाए गए डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 50 बेड की सुविधा के साथ-साथ तीन वेंटिलेटर की भी व्यवस्था की गयी है. इसके संचालन के लिए डॉक्टरों को प्रशिक्षण भी दिया गया है. उपायुक्त ने बताया कि 50 ऑक्सीजन युक्त बेडों में 3 वेंटिलेटर, 2 बेड ऑक्सीजन कॉन्सोट्रेट की व्यवस्था की गयी है. और 10 जंबो सिलेंडर और 35 बी टाइप वाले सिलेंडर बेड की सुविधा भी सदर अस्पताल में की गयी है.
आज के समय में कोडरमा जिले में सरकारी और निजी अस्पतालों में कुल मिलाकर लगभग 200 आक्सीजन युक्त बेड मैजूद हैं. आने वाले समय में और अधिक 50 बी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है. उपायुक्त ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है.