कोडरमा: भले ही बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन कोडरमा के रास्ते झारखंड से बिहार शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसी क्रम में आज सतगावा थाना क्षेत्र के नासरगंज में 2 कार से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की गई है. हालांकि इस मामले में पुलिस को चकमा देकर शराब तस्कर फरार हो गए. कोडरमा पुलिस की यह छापेमारी खासकर झारखंड से बिहार शराब तस्करी को लेकर की गई.
दरअसल सतगांवा प्रखंड बिहार से सटा हुआ है और जंगली इलाके होने के कारण इस क्षेत्र से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी की जाती रही है. पहले भी कई बार इसी रास्ते बिहार जाने वाली शराब की खेप पकड़ी गई है.
यह भी पढ़ेंः गुमलाः रायडीह में 4 लोगों की हत्या, अवैध संबंध में हत्या की आशंका
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दो कार पकड़े गए और दोनों कार में 25-25 पेटी देसी शराब लदी हुई थी और इन्हें बिहार ले जाया जाना था. उन्होंने बताया कि पुलिस को देखते ही तस्कर कार छोड़कर फरार हो गए.