कोडरमा: जिला पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा किया है, साथ ही इस मामले में पुलिस ने चोरी की 10 मोटरसाइकिल समेत 5 मोटरसाइकिल चोर को भी गिरफ्तार किया है.
मोटरसाइकिल चोरी की घटना
बरामद की गई चोरी की सभी मोटरसाइकिल कोडरमा और झुमरीतिलैया शहर से चोरी की गई थी, जबकि दो अन्य मोटरसाइकिल हजारीबाग के इचाक और बरही से चोरी की गई थी. इनमें से तीन मोटरसाइकिल के इंजन नंबर और चेचिस नंबर को भी चोरों ने मिटाने का प्रयास किया था. पकड़े गए सभी मोटरसाइकिल चोर स्थानीय है और ये सारे लोग एक गिरोह के रूप में काम करते थे. यह गिरोह कोडरमा और आसपास के जिलों के अलग-अलग क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देते थे और चोरी की मोटरसाइकिल को बिहार के नवादा सहित अन्य जिलों में बेचा करते थे.
ये भी पढ़ें-पलामू में मनातू चक रोड से चार लैंडमाइंस बरामद, विस्फोट कर किया गया नष्ट
10 मोटरसाइकिल बरामद
कोडरमा एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने बताया कि यह गिरोह पूरी तरह से सक्रिय थे और मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देते थे. उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से मोटरसाइकिल चोरी के कई कांडों का खुलासा हो पाया है, साथ ही चोरी की 10 मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है. हाल के दिनों में कोडरमा में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं घट रही थी. कोडरमा पुलिस की इस कामयाबी से मोटरसाइकिल चोरों में दहशत है.