कोडरमा: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों को जिले में अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा गया है. जिला प्रशासन की ओर से उनके खाने-पीने के भी बेहतर इंतजामात किये गए हैं, साथ ही 14 दिनों की अवधि पूरा कर चुके लोगों को 14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन कि सलाह देकर छोड़ भी दिया गया हैं.
बहाना बनाकर क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार
कोडरमा बालिका उच्च विद्यालय में बने क्वॉरेंनटाइन सेंटर से 4 लोगों के भागे जाने की खबर आई हैं. बताया जाता है कि भागने वाले ये सभी लोग बिहार के नवादा के रहने वाले हैं और बहाना बनाकर क्वॉरेंनटाइन सेंटर से फरार हो गए हैं. फरार होने वाले 4 लोगों में से 2 लोगों को कोडरमा पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ लिया है, बाकी फरार हुए 2 लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें-सिविल कोर्ट के विभिन्न अदालतों से 32 कैदियों को जमानत, 18 कैदियों को सशर्त जमानत छोड़ा गया
सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज
इसे लेकर कोडरमा पुलिस लगातार नवादा पुलिस से संपर्क में हैं और क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे दोनों व्यक्ति की तलाश में जुटी हुइ है. इधर, क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे सभी 4 लोगों पर कोडरमा थाना में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा गया है.