ETV Bharat / state

कोडरमा के बंद खदान में मिले 4 शव, जानिए क्या कह रही है पुलिस - कोडरमा पुलिस

कोडरमा के मरकच्चो में महिला समेत 4 लोगों की लाश मिली है. चारों रविवार शाम से लापता थे. शव बंद पड़े पत्थर खदान से बरामद किया गया है. हादसे के बाद से महिला के ससुराल वाले फरार हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

4-dead-body-found-in-koderma
कोडरमा के बंद खदान में मिले 4 शव
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 8:30 AM IST

कोडरमाः जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एकसाथ 4 शव मिले हैं. मृतकों में महिला और उसके 3 बच्चे शामिल हैं. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः महंगी पड़ी मनाही! सहेली को बात करने से रोका, तो ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कर दिया लड़की का कत्ल

रविवार शाम से लापता एक महिला और उसके तीन बच्चों का शव मरकच्चो थाना क्षेत्र स्थित गांव के बंद पड़े पत्थर खदान से बरामद किया गया है. महिला गुड़िया देवी और उसके तीन बेटे रविवार शाम से लापता थे. पत्थर खदान में मोटर पंप लगाकर स्थानीय किसान पटवन कर रहे थे तभी खदान में पानी कम होने पर गुड़िया देवी और उसके छोटे बेटे का शव पानी की सतह पर तैरता दिखाई पड़ा. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. इस घटना में मृतका के दो और बच्चों के शव डूबे होने की सूचना पर पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद उसके दोनों बेटों का शव पानी से बाहर निकाला गया.

देखें पूरी खबर

घटना की सूचना पर स्थानीय लोगो की भीड़ पत्थर खदान के आसपास जुट गई. जानकारी के मुताबिक मृतका के ससुराल वाले इस घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं. वहीं मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर महिला की हत्या कर उसका शव खदान में फेंके जाने का आरोप लगाया है. मृतका के छोटे भाई के अनुसार अक्सर ससुराल वाले उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे और उसकी बहन के लापता होने के बाद उसके ससुराल वालों ने इसकी सूचना उन्हें नहीं दी. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने चारों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस मृतका के फरार ससुराल वालों की तलाश में जुटी है.

4-dead-body-found-in-koderma
लोगों की जुटी भीड़

कोडरमाः जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एकसाथ 4 शव मिले हैं. मृतकों में महिला और उसके 3 बच्चे शामिल हैं. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः महंगी पड़ी मनाही! सहेली को बात करने से रोका, तो ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कर दिया लड़की का कत्ल

रविवार शाम से लापता एक महिला और उसके तीन बच्चों का शव मरकच्चो थाना क्षेत्र स्थित गांव के बंद पड़े पत्थर खदान से बरामद किया गया है. महिला गुड़िया देवी और उसके तीन बेटे रविवार शाम से लापता थे. पत्थर खदान में मोटर पंप लगाकर स्थानीय किसान पटवन कर रहे थे तभी खदान में पानी कम होने पर गुड़िया देवी और उसके छोटे बेटे का शव पानी की सतह पर तैरता दिखाई पड़ा. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. इस घटना में मृतका के दो और बच्चों के शव डूबे होने की सूचना पर पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद उसके दोनों बेटों का शव पानी से बाहर निकाला गया.

देखें पूरी खबर

घटना की सूचना पर स्थानीय लोगो की भीड़ पत्थर खदान के आसपास जुट गई. जानकारी के मुताबिक मृतका के ससुराल वाले इस घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं. वहीं मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर महिला की हत्या कर उसका शव खदान में फेंके जाने का आरोप लगाया है. मृतका के छोटे भाई के अनुसार अक्सर ससुराल वाले उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे और उसकी बहन के लापता होने के बाद उसके ससुराल वालों ने इसकी सूचना उन्हें नहीं दी. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने चारों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस मृतका के फरार ससुराल वालों की तलाश में जुटी है.

4-dead-body-found-in-koderma
लोगों की जुटी भीड़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.