कोडरमा: जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है तो वहीं कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले को हिदायत भी दी जा रही है. इसके बावजूद कई दुकानदार, प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर गैर जरूरी दुकानों का संचालन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कोडरमा: कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर चार दुकानें सील, पांच दुकानदारों पर FIR दर्ज
इसकी सूचना जब बीडीओ मनीष कुमार को मिली तो उन्होंने थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार और पुलिस बल के साथ डोमचांच बाजार में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च के दौरान उन्होंने पाया कि कुछ दुकानदार कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहें हैं. दुकानदार दुकान बाहर से बंद कर ग्राहकों को अंदर करके सामान बेच रहे थे.
इन दुकानों को किया सील
जिन दुकानों और कॉम्प्लेक्स को सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया हैं, उनमें से गौरी कॉम्पलेक्स, एम आर मार्केट, सुभाष साव कपड़ा दुकान, परिवार वस्त्रालय, हरिओम वस्त्रालय, रॉयल फैशन, राहुल ड्रेसेज के नाम शामिल हैं. डोमचांच बीडीओ मनीष कुमार ने इन सभी दुकानों पर कार्रवाई करते हुए सभी दुकानों को सील कर दिया है.