कोडरमा: जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 4.6 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-बंद ही रहेंगे 351 आवासीय स्कूल, कोरोना की आशंका के चलते सरकार ने नहीं दी खोलने की अनुमति
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा तस्कर बिहार से कोडरमा के झुमरी तिलैया गांजा सप्लाई करने जा रहे हैं. इसी दौरान छापेमारी अभियान चलाकर पुलिस ने 4.6 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों अभियुक्त कोडरमा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पकड़े गए आरोपी कहां से गांजा की खरीदारी की थी और कहां इसका सप्लाई किया जाना था, इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है.