कोडरमा: जिले के डोमचांच में सपही के रास्ते सतगावां तक 22 किलोमीटर विद्युतीकरण की योजना पर चोरों की नजर लग गई है. चोरों ने यहां लगाए गए और लगाने के लिए रखे गए करीब 150 बिजली के पोल चुरा लिए गए हैं. जिसके कारण सतगावां तक निर्बाध बिजली आपूर्ति पर ग्रहण लग गया है.
कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र के सपही होते हुए सतगावां जाने रास्ता जंगलों से होकर गुजरता है. इस रास्ते सतगावां तक निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए झारखंड संपूर्ण बिजली आच्छादन योजना के तहत विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा था. लेकिन इस विद्युतीकरण पर चोरों की नजर पड़ गई. चोरों ने विद्युतीकरण के लिए लगाए गए एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 150 बिजली के पोल चुरा लिए हैं. जिसके कारण परियोजना अधर में लटक गई है. परियोजना का निर्माण कर रही गोपी कृष्णा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने भी हाथ पीछे खींच लिए हैं.
![electric poles is Theft in Koderma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-kod-01-chori-pkg-special-stori-jh10009_22122021151236_2212f_1640166156_899.jpg)
ये भी पढ़ें: 1.5 करोड़ चोरी के पीड़ित परिवार से मिले कोडरमा विधायक, पुलिस पर उठाए सवाल
इधर, विद्युतीकरण योजना का कार्य कर रही कंपनी ने थाने में शिकायत भी की गई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार चोरी की इस घटना को पिछले तीन-चार महीने से अंजाम दिया जा रहा था.
![electric poles is Theft in Koderma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-kod-01-chori-pkg-special-stori-jh10009_22122021151236_2212f_1640166156_315.jpg)