कोडरमा: आरपीएफ पुलिस ने कोडरमा स्टेशन से भारी मात्रा में कछुआ बरामद किया है. फिलहाल रेलवे पुलिस ने बरामद कछुवों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है. आरपीएफ कोडरमा के प्रभारी जवाहर लाल कोडरमा स्टेशन पर निरीक्षण के लिए निकले थे, तभी प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर संदिग्ध अवस्था मे दो बोरा पाया गया, जिसके बाद आस-पास के यात्रियों से पूछताछ की गई. लेकिन किसी यात्री ने उस बोरा पर अपना दावा पेश नहीं किया.
आरपीएफ ने जब बोरा खोलकर चेक किया तो उसमें 115 पीस कछुआ पाया गया. उन कछुवों को जीवित अवस्था में बोरे में बंद कर रखा गया था. इधर आरपीएफ पुलिस ने कछुआ को बरामद कर वन विभाग को सौंप दिया है. पुलिस कछुआ तस्कर की तलाश में जुट गई है. बरामद कछुआ की अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपये आंकी गयी है.