ETV Bharat / state

Khunti News: खूंटी के पेरवांघाघ जलप्रपात के कारो नदी में बहे युवक का शव बंदगांव में नदी किनारे बरामद! पुलिस शिनाख्त में जुटी - नदी की तेज धार में बह गया

खूंटी के पेरवांघाघ जलप्रपात में डूबे रांची के युवक का शव मिलने की आस जगी है. पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव प्रखंड के नदी किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने सौरभ का शव होने की आशंका जतायी है. शव की पहचान के लिए परिजनों को मौके पर बुलाया गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-September-2023/jh-khu-01-deadbody-avb-jh10032_13092023091048_1309f_1694576448_176.jpg
Dead Body Recovered From River Of Bandgaon
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2023, 1:10 PM IST

खूंटीः पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव प्रखंड के कोयलेडा गांव के पास नदी किनारे एक युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस को आशंका है कि संभवतः शव पांच दिन पूर्व पेरवांघाघ जलप्रपात में कारो नदी के तेज बहाव में बह गए रांची के चुटिया निवासी सौरभ का है. हालांकि शव पूरी तरह सड़-गल गया है. पुलिस ने मामले में शिनाख्त के लिए परिजनों को जानकारी दे दी है. परिजन और पुलिस पदाधिकारी बंदगांव के लिए निकल चुके हैं.

ये भी पढ़ें-Khunti News: पेरवाघाघ में डूबे युवक की तलाश जारी, कारो नदी में उतरी एनडीआरएफ की टीम

ग्रामीण ने शव को नदी किनारे देखकर पुलिस को दी सूचनाः जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह नदी किनारे कुत्तों के झुंड को देखकर कोयलेडा गांव के बासू बरजो नामक ग्रामीण को नदी किनारे कुछ होने के संदेह हुआ. उन्होंने नदी किनारे पहुंचकर देखा तो लाश पड़ी थी और कुत्ते लाश को नोंच रहे थे. इसके बाद बासू बरजो ने डंडा लेकर कुत्तों को भगाया और शव की सुरक्षा में लगे रहे. उन्होंने मामले की जानकारी बंदगांव पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही बंदगांव पुलिस ने तोरपा पुलिस को जानकारी दी. सूचना पर तोरपा और तपकरा पुलिस के अलावा रनिया पुलिस बंदगांव के लिए रवाना हो गई है. इस संबंध में तोरपा के सर्किल इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह ने कहा कि तपकरा पुलिस शव लाने के लिए कोयलेडा गांव निकल चुकी है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण ने सड़े-गले शव को कुत्तों से बचा कर रखा है.

शनिवार को कारो नदी के तेज धार में बह गया था युवकः गौरतलब है कि बीते शनिवार को सौरभ कुमार सिंह अपने दोस्तों के साथ पेरवांघाघ जलप्रपात घूमने आया था. नदी में हाथ-पैर धोने के दौरान सौरभ नदी की तेज धार में बह गया था. सौरभ के पानी में बह जाने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने कारो नदी में तीन दिन तक सर्च अभियान चलाया था, लेकिन एनडीआरएफ को सफलता नहीं मिली थी. एनडीआरएफ टीम के साथ स्थानीय ग्रामीण और गोताखोर भी लगातार शव को ढूंढने में मदद कर रहे थे. बता दें कि सौरभ कुमार सिंह रांची के चुटिया थाना क्षेत्र निवासी अरुण कुमार सिंह का पुत्र था. वह नामकुम स्थित ऑर्बिट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता था.

खूंटीः पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव प्रखंड के कोयलेडा गांव के पास नदी किनारे एक युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस को आशंका है कि संभवतः शव पांच दिन पूर्व पेरवांघाघ जलप्रपात में कारो नदी के तेज बहाव में बह गए रांची के चुटिया निवासी सौरभ का है. हालांकि शव पूरी तरह सड़-गल गया है. पुलिस ने मामले में शिनाख्त के लिए परिजनों को जानकारी दे दी है. परिजन और पुलिस पदाधिकारी बंदगांव के लिए निकल चुके हैं.

ये भी पढ़ें-Khunti News: पेरवाघाघ में डूबे युवक की तलाश जारी, कारो नदी में उतरी एनडीआरएफ की टीम

ग्रामीण ने शव को नदी किनारे देखकर पुलिस को दी सूचनाः जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह नदी किनारे कुत्तों के झुंड को देखकर कोयलेडा गांव के बासू बरजो नामक ग्रामीण को नदी किनारे कुछ होने के संदेह हुआ. उन्होंने नदी किनारे पहुंचकर देखा तो लाश पड़ी थी और कुत्ते लाश को नोंच रहे थे. इसके बाद बासू बरजो ने डंडा लेकर कुत्तों को भगाया और शव की सुरक्षा में लगे रहे. उन्होंने मामले की जानकारी बंदगांव पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही बंदगांव पुलिस ने तोरपा पुलिस को जानकारी दी. सूचना पर तोरपा और तपकरा पुलिस के अलावा रनिया पुलिस बंदगांव के लिए रवाना हो गई है. इस संबंध में तोरपा के सर्किल इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह ने कहा कि तपकरा पुलिस शव लाने के लिए कोयलेडा गांव निकल चुकी है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण ने सड़े-गले शव को कुत्तों से बचा कर रखा है.

शनिवार को कारो नदी के तेज धार में बह गया था युवकः गौरतलब है कि बीते शनिवार को सौरभ कुमार सिंह अपने दोस्तों के साथ पेरवांघाघ जलप्रपात घूमने आया था. नदी में हाथ-पैर धोने के दौरान सौरभ नदी की तेज धार में बह गया था. सौरभ के पानी में बह जाने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने कारो नदी में तीन दिन तक सर्च अभियान चलाया था, लेकिन एनडीआरएफ को सफलता नहीं मिली थी. एनडीआरएफ टीम के साथ स्थानीय ग्रामीण और गोताखोर भी लगातार शव को ढूंढने में मदद कर रहे थे. बता दें कि सौरभ कुमार सिंह रांची के चुटिया थाना क्षेत्र निवासी अरुण कुमार सिंह का पुत्र था. वह नामकुम स्थित ऑर्बिट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.