ETV Bharat / state

रफ्तार ने ली युवक की जान, सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल

Road accident in Khunti. खूंटी में रफ्तार का कहर एक बार फिर दिखा है. सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि सात लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Youth Dies
Road Accident In Khunti
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2023, 9:42 PM IST

खूंटीः वर्ष 2023 के आखिरी दिन खूंटी में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए हैं. जिसमें तोरपा में तेज रफ्तार बाइक सवार युवक हादसे का शिकार हो गया, जबकि बाइक पर बैठा उसका दोस्त घायल हो गया है. वहीं खूंटी में दो कार आपस में टकरा गई. जिसमें कार सवार छह लोग घायल हो गए हैं. पहली घटना जिले के खूंटी थाना क्षेत्र में हुई है. जहां दो कार की भिड़ंत हो गई. जिसमें कार सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं तोरपा थाना क्षेत्र के तोरपा सिमडेगा मुख्य पथ पर बाइक सवार एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई.

तोरपा में बाइक दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायलः जानकारी के अनुसार सिमडेगा मुख्य पथ पर कुल्डा में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो हो गई और दूसरा घायल हो गया. मृतक पवन भेंगरा अपने दोस्त बलिराम भेंगरा के साथ कामडारा गया था. तोरपा का पड़रिया गांव निवासी पवन बाइक चला रहा था और तिरला निवासी बलिराम पीछे बैठा था. दोनों दोस्त बेंगलुरु में मजदूरी करते थे. दोनों 20 दिसंबर 2023 को गांव आए थे. दोनों कुछ काम से कामडारा गए थे और वहीं से वापस लौट रहे थे. घायल बलिराम ने बताया कि पवन काफी तेज बाइक चला रहा था. कई बार मना करने के बाद भी उसने गाड़ी धीमी नहीं की. हादसे में बलिराम को मामूली चोट आई है. दुर्घटना कैसे हुई इसका पता अब तक नहीं चला है. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद दोनों को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने पवन भेंगरा को मृत घोषित कर दिया और बलिराम की मरहम-पट्टी कर घर भेज दिया गया.

खूंटी में दो कार की भिड़ंत, छह लोग घायलः जिले के खूंटी थाना क्षेत्र के खूंटी-तमाड़ मुख्य पथ पर तिरला गांव में रविवार दोपहर लगभग 3:00 बजे दो कार में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें छह लोग घायल हो गए. घायलों में मारंगहादा के होडोंग निवासी 40 वर्षीय लेबड़ा मुंडा, 25 वर्षीय कोयर मुंडा, 25 वर्षीय आरती देवी, तीन वर्षीय दुबराज मुंडा, तोरपा रोड कटलटोली निवासी रॉयलन बडिंग और जोहन सोय शामिल है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. घटना की सूचना मिलते ही खूंटी थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची और घटना के संबंध में पूछताछ की. पुलिस ने दोनों कार को जब्त कर खूंटी थाना ले आई है.

घटना के संबंध में घायल कोयर मुंडा ने बताया कि वे लोग बच्चा का इलाज करवाकर मारंगहादा के होडोंग स्थित अपने घर कार (नंबर जेएच 10 सी 0828) से लौट रहे थे, इस क्रम में तिरला गांव के पास टाटा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक कार (नंबर जेएच 01 सीएम 9333) ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे लेबड़ा मुंडा और आरती देवी के सिर में गंभीर चोट लगी और बच्चा समेत सभी लोग घायल हो गए. दूसरी कार में सवार दो लोग भी घायल हो गए. सभी घायलों का उपचार सदर अस्पताल खूंटी में किया गया.

खूंटी में युवक ने की खुदकुशीः वहीं खूंटी थाना क्षेत्र के डहुगुटु गांव में हुई है. जहां 20 वर्षीय विजय होरो ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया है. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है. इस संबंध में खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे छह लोग घायल हुए हैं. जबकि एक युवक ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

खूंटीः वर्ष 2023 के आखिरी दिन खूंटी में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए हैं. जिसमें तोरपा में तेज रफ्तार बाइक सवार युवक हादसे का शिकार हो गया, जबकि बाइक पर बैठा उसका दोस्त घायल हो गया है. वहीं खूंटी में दो कार आपस में टकरा गई. जिसमें कार सवार छह लोग घायल हो गए हैं. पहली घटना जिले के खूंटी थाना क्षेत्र में हुई है. जहां दो कार की भिड़ंत हो गई. जिसमें कार सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं तोरपा थाना क्षेत्र के तोरपा सिमडेगा मुख्य पथ पर बाइक सवार एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई.

तोरपा में बाइक दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायलः जानकारी के अनुसार सिमडेगा मुख्य पथ पर कुल्डा में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो हो गई और दूसरा घायल हो गया. मृतक पवन भेंगरा अपने दोस्त बलिराम भेंगरा के साथ कामडारा गया था. तोरपा का पड़रिया गांव निवासी पवन बाइक चला रहा था और तिरला निवासी बलिराम पीछे बैठा था. दोनों दोस्त बेंगलुरु में मजदूरी करते थे. दोनों 20 दिसंबर 2023 को गांव आए थे. दोनों कुछ काम से कामडारा गए थे और वहीं से वापस लौट रहे थे. घायल बलिराम ने बताया कि पवन काफी तेज बाइक चला रहा था. कई बार मना करने के बाद भी उसने गाड़ी धीमी नहीं की. हादसे में बलिराम को मामूली चोट आई है. दुर्घटना कैसे हुई इसका पता अब तक नहीं चला है. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद दोनों को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने पवन भेंगरा को मृत घोषित कर दिया और बलिराम की मरहम-पट्टी कर घर भेज दिया गया.

खूंटी में दो कार की भिड़ंत, छह लोग घायलः जिले के खूंटी थाना क्षेत्र के खूंटी-तमाड़ मुख्य पथ पर तिरला गांव में रविवार दोपहर लगभग 3:00 बजे दो कार में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें छह लोग घायल हो गए. घायलों में मारंगहादा के होडोंग निवासी 40 वर्षीय लेबड़ा मुंडा, 25 वर्षीय कोयर मुंडा, 25 वर्षीय आरती देवी, तीन वर्षीय दुबराज मुंडा, तोरपा रोड कटलटोली निवासी रॉयलन बडिंग और जोहन सोय शामिल है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. घटना की सूचना मिलते ही खूंटी थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची और घटना के संबंध में पूछताछ की. पुलिस ने दोनों कार को जब्त कर खूंटी थाना ले आई है.

घटना के संबंध में घायल कोयर मुंडा ने बताया कि वे लोग बच्चा का इलाज करवाकर मारंगहादा के होडोंग स्थित अपने घर कार (नंबर जेएच 10 सी 0828) से लौट रहे थे, इस क्रम में तिरला गांव के पास टाटा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक कार (नंबर जेएच 01 सीएम 9333) ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे लेबड़ा मुंडा और आरती देवी के सिर में गंभीर चोट लगी और बच्चा समेत सभी लोग घायल हो गए. दूसरी कार में सवार दो लोग भी घायल हो गए. सभी घायलों का उपचार सदर अस्पताल खूंटी में किया गया.

खूंटी में युवक ने की खुदकुशीः वहीं खूंटी थाना क्षेत्र के डहुगुटु गांव में हुई है. जहां 20 वर्षीय विजय होरो ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया है. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है. इस संबंध में खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे छह लोग घायल हुए हैं. जबकि एक युवक ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

खूंटी में बिना पोस्टमॉर्टम शव लौटाने के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, सिविल सर्जन ने दोषी डॉक्टर को किया संस्पेंड

रांची से पिकनिक मनाने पहुंचे व्यक्ति की पंडिपुरिंग वाटर फॉल में डूबने से मौत, छात्रों को बचाने के दौरान हुआ हादसा

रांची-खूंटी मार्ग पर हादसाः बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.