ETV Bharat / state

खूंटी के रीमिक्स फॉल में डूबने से युवक की मौत, नहाने के दौरान हादसा - Ranchi youth died

खूंटी के remix fall में डूबने से रांची के युवक की मौत हो गई. नहाने के दौरान हादसा हुआ है. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Youth died due to drowning in remix fall Khunti
Youth died due to drowning in remix fall Khunti
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 4:26 PM IST

खूंटीः जिले के रीमिक्स फॉल (emix fall) में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. यह हादसा स्वतंत्रता दिवस के दिन हुआ. युवक का शव मंगलवार को बरामद किया गया. युवक की पहचान रांची के इटकी निवासी आकाश मिंज के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बताया जा रहा हैक स्वतंत्रता दिवस के दिन अपने रांची से चार युवक खूंटी स्थित रीमिक्स फॉल(remix fall) घूमने आए थे. रीमिक्स फॉल (remix fall) घूमने के बाद फॉल में सभी नहाने चले गए. जिसमें से एक की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शाम चार बजे सभी युवक पानी नहा रहे थे, लेकिन एक युवक आकाश गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया. काफी प्रयास के बाद भी नहीं मिला तो स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी उसके बाद स्थानीय गोताखोर युवक को तलाशने लगे लेकिन देर शाम और नदी में तेज बहाव के कारण तलाशी रोक दी गई.


मारंगहादा पुलिस को स्थानीय लोगों ने जानकारी दी उसके बाद देर शाम पुलिस मौके पर पंहुंची लेकिन नदी का तेज बहाव होने के कारण अभियान रोक दिया गया. मंगलवार सुबह स्थानीय गोताखोर की मदद ली गई लेकिन कामयाबी नहीं मिली तो मारंगहादा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने एनडीआरएफ की तकनीक से युवक का शव नदी से बाहर निकाला. मारंगहादा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि रांची के इटकी स्थित रानी खटंगा से आकाश मिंज अपने चचेरे भाईयों के साथ रीमिक्स फॉल(remix fall) पहुंचा था. जहां नहाने के दौरान हदसा हुआ और आकाश की डूबने से मौत(Youth died due to drowning ) हो गई. उन्होंने बताया कि फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

खूंटीः जिले के रीमिक्स फॉल (emix fall) में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. यह हादसा स्वतंत्रता दिवस के दिन हुआ. युवक का शव मंगलवार को बरामद किया गया. युवक की पहचान रांची के इटकी निवासी आकाश मिंज के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बताया जा रहा हैक स्वतंत्रता दिवस के दिन अपने रांची से चार युवक खूंटी स्थित रीमिक्स फॉल(remix fall) घूमने आए थे. रीमिक्स फॉल (remix fall) घूमने के बाद फॉल में सभी नहाने चले गए. जिसमें से एक की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शाम चार बजे सभी युवक पानी नहा रहे थे, लेकिन एक युवक आकाश गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया. काफी प्रयास के बाद भी नहीं मिला तो स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी उसके बाद स्थानीय गोताखोर युवक को तलाशने लगे लेकिन देर शाम और नदी में तेज बहाव के कारण तलाशी रोक दी गई.


मारंगहादा पुलिस को स्थानीय लोगों ने जानकारी दी उसके बाद देर शाम पुलिस मौके पर पंहुंची लेकिन नदी का तेज बहाव होने के कारण अभियान रोक दिया गया. मंगलवार सुबह स्थानीय गोताखोर की मदद ली गई लेकिन कामयाबी नहीं मिली तो मारंगहादा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने एनडीआरएफ की तकनीक से युवक का शव नदी से बाहर निकाला. मारंगहादा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि रांची के इटकी स्थित रानी खटंगा से आकाश मिंज अपने चचेरे भाईयों के साथ रीमिक्स फॉल(remix fall) पहुंचा था. जहां नहाने के दौरान हदसा हुआ और आकाश की डूबने से मौत(Youth died due to drowning ) हो गई. उन्होंने बताया कि फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.