ETV Bharat / state

Murder In Khunti: प्रेम त्रिकोण में युवक की हत्या, पहले पिलाई शराब फिर पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट - oung Man Killed In Love Triangle

खूंटी में त्रिकोणीय प्रेम में एक युवक की हत्या कर दी (Young Man Killed In Love Triangle) गई है. हालांकि युवक की लाश 30 दिसंबर को ही बरामद की गई थी, लेकिन हत्याकांड का खुलासा बाद में हुआ. एक नाबालिग लड़की के इश्क में युवक की हत्या की गई थी.

Khunti Police Disclosed The Murder Case
Torpa Police Station
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 5:53 PM IST

खूंटीः तोरपा थाना क्षेत्र के झटनी टोली की छोपी नदी के पास तोरपा पुलिस ने 30 दिसंबर को एक युवक शव बरामद किया (Young Man Killed In Love Triangle)था. शव की पहचान कामडारा थाना क्षेत्र के उरूगुटु गांव निवासी कमल तोपनो (18), पिता दुगरू तोपनो के रूप में की गई. कमल के स्वजनों ने पुलिस को बताया कि कमल गुरुवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होने तोरपा की बारकुली पंचायत के झटनी टोली गांव गया था. शुक्रवार को ग्रामीणों ने देखा कि छोपी नदी के झिलिंग दोन के पास एक शव पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तोरपा थाना की पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी मनीष कुमार और एसआइ महती बोपाई घटनास्थल से कमल के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टामर्टम करा कर शव को स्वजनों को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि शव को देखने से पता चल रहा है कि किसी लकड़ी के टुकड़े से उसके सिर में पीट-पीटकर हत्या की है.

ये भी पढे़ं-Kanu Munda murder Case: मरने से पहले कानू ने कहा था, एक ही बार में मार देना पर दरिंदे भाई ने धीरे-धीरे रेता गला

युवक एस साल से नाबालिग लड़की के साथ लिवइन में थाः इसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई. स्वजनों से पूछताछ के क्रम में उन्होंने पुलिस को बताया कि कमल एक साल से तोरपा के पाटपुर में एक लड़की के साथ लिव इन रिलेशनशिप (ढुकु) (Live In Relationship) में रह रहा था. वहीं से वह गुरुवार को शादी समारोह में झटनी टोली गया था. पुलिस ने छानबीन शुरू की तो लिव इन में रहने वाली लड़की के बारे में जानकारी मिली. उसके बाद लड़की से पूछताछ की गई तो प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ. लड़की ने बताया कि वह नौ महीने से कमल के साथ अपने घर में ही रह रही थी. उसने बताया कि एक अन्य युवक से भी उसका प्रेम प्रसंग था, लेकिन उससे नाता तोड़कर कमल के साथ रहने लगी. लेकिन उसका प्रेमी उससे फिर से रिश्ता बनाने के लिए दबाव बनाता रहा, लेकिन उसने युवक से कहा कि अब मैं तुम्हारे साथ रिश्ता नहीं रख सकती. क्योंकि अब कमल के साथ लिवइन में है.

पुलिस ने आरोपी को किया निरुद्धः लड़की की पूरी कहानी सुनने के बाद पुलिस को माजरा समझ में आ गया. इसके बाद पुलिस ने लड़की के पहले प्रेमी की खोजबीन शुरू की. तोरपा पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (Khunti Police Disclosed The Murder Case) है. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला आरोपी नाबालिग है. जिसे निरुद्ध कर लिया गया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि कमल जिस लड़की के साथ लिवइन में था वो उसकी प्रेमिका है. उसकी प्रेमिका उसे छोड़कर कमल के साथ रहने लगी थी, जो उससे बर्दाश्त नहीं हो रहा था. नाबालिग आरोपी ने बताया कि कमल को रास्ते से हटाने के लिए कई दिनों से प्लान कर रहा था, लेकिन उसे मौका नहीं मिल रहा था. गुरुवार की रात शादी समारोह में देख उसे मारने का प्लान बनाया और आरोपी ने कमल को बहला-फुसला कर सुनसान जगह ले गया. जहां दोनों ने साथ में शराब पी. आरोपी ने कम नशा किया और कमल को ज्यादा शराब पिलाई. कमल को जब नशा अधिक हो गया तो आरोपी ने लकड़ी के टुकड़े से मारकर उसकी हत्या (Youth Killed In Love Affair) कर दी. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने बाल सुधार भेज दिया है.

खूंटीः तोरपा थाना क्षेत्र के झटनी टोली की छोपी नदी के पास तोरपा पुलिस ने 30 दिसंबर को एक युवक शव बरामद किया (Young Man Killed In Love Triangle)था. शव की पहचान कामडारा थाना क्षेत्र के उरूगुटु गांव निवासी कमल तोपनो (18), पिता दुगरू तोपनो के रूप में की गई. कमल के स्वजनों ने पुलिस को बताया कि कमल गुरुवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होने तोरपा की बारकुली पंचायत के झटनी टोली गांव गया था. शुक्रवार को ग्रामीणों ने देखा कि छोपी नदी के झिलिंग दोन के पास एक शव पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तोरपा थाना की पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी मनीष कुमार और एसआइ महती बोपाई घटनास्थल से कमल के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टामर्टम करा कर शव को स्वजनों को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि शव को देखने से पता चल रहा है कि किसी लकड़ी के टुकड़े से उसके सिर में पीट-पीटकर हत्या की है.

ये भी पढे़ं-Kanu Munda murder Case: मरने से पहले कानू ने कहा था, एक ही बार में मार देना पर दरिंदे भाई ने धीरे-धीरे रेता गला

युवक एस साल से नाबालिग लड़की के साथ लिवइन में थाः इसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई. स्वजनों से पूछताछ के क्रम में उन्होंने पुलिस को बताया कि कमल एक साल से तोरपा के पाटपुर में एक लड़की के साथ लिव इन रिलेशनशिप (ढुकु) (Live In Relationship) में रह रहा था. वहीं से वह गुरुवार को शादी समारोह में झटनी टोली गया था. पुलिस ने छानबीन शुरू की तो लिव इन में रहने वाली लड़की के बारे में जानकारी मिली. उसके बाद लड़की से पूछताछ की गई तो प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ. लड़की ने बताया कि वह नौ महीने से कमल के साथ अपने घर में ही रह रही थी. उसने बताया कि एक अन्य युवक से भी उसका प्रेम प्रसंग था, लेकिन उससे नाता तोड़कर कमल के साथ रहने लगी. लेकिन उसका प्रेमी उससे फिर से रिश्ता बनाने के लिए दबाव बनाता रहा, लेकिन उसने युवक से कहा कि अब मैं तुम्हारे साथ रिश्ता नहीं रख सकती. क्योंकि अब कमल के साथ लिवइन में है.

पुलिस ने आरोपी को किया निरुद्धः लड़की की पूरी कहानी सुनने के बाद पुलिस को माजरा समझ में आ गया. इसके बाद पुलिस ने लड़की के पहले प्रेमी की खोजबीन शुरू की. तोरपा पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (Khunti Police Disclosed The Murder Case) है. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला आरोपी नाबालिग है. जिसे निरुद्ध कर लिया गया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि कमल जिस लड़की के साथ लिवइन में था वो उसकी प्रेमिका है. उसकी प्रेमिका उसे छोड़कर कमल के साथ रहने लगी थी, जो उससे बर्दाश्त नहीं हो रहा था. नाबालिग आरोपी ने बताया कि कमल को रास्ते से हटाने के लिए कई दिनों से प्लान कर रहा था, लेकिन उसे मौका नहीं मिल रहा था. गुरुवार की रात शादी समारोह में देख उसे मारने का प्लान बनाया और आरोपी ने कमल को बहला-फुसला कर सुनसान जगह ले गया. जहां दोनों ने साथ में शराब पी. आरोपी ने कम नशा किया और कमल को ज्यादा शराब पिलाई. कमल को जब नशा अधिक हो गया तो आरोपी ने लकड़ी के टुकड़े से मारकर उसकी हत्या (Youth Killed In Love Affair) कर दी. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने बाल सुधार भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.