ETV Bharat / state

खूंटी में ओवरटेक करने के दौरान भीषण हादसा, एक युवक की मौत

author img

By

Published : Jun 4, 2023, 7:17 AM IST

खूंटी में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ.

young man died in road accident in Khunti
young man died in road accident in Khunti

खूंटीः जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसा खूंटी-तमाड़ पथ पर हुआ है. ऑटो और बाइक में टक्कर होने की वजह से यह हादसा हुआ. घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.

ये भी पढ़ेंः खूंटी में बड़ा हादसा, अनियंत्रित सवारी गाड़ी खाई में गिरी, चार की मौत, 10 यात्री गंभीर रूप से घायल

बता दें कि खूंटी-तमाड़ मुख्य पथ पर जीईएल चर्च के पास यह हादसा हुआ है. सड़क दुर्घटना में घायल युवक मतियस नाग ने बताया कि वह खूंटी से मुर्गा खरीदकर एक ऑटो में सिम्बुकेल जा रहा था. इसी क्रम में जीईएल चर्च के पास ऑटो ड्राइवर ने खूंटी की ओर से आ रहे एक ट्रक को ओवरटेक किया. ओवरटेक के दौरान ऑटो ने कदमा की ओर से आ रहे एक बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए. जिसके बाद सड़क पर गिरे युवक को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक घायल हो गया.

मृतक की पहचान चाड़ाडीह निवासी किसुन राय मुंडा के रूप में हुई है. सड़क दुर्घटना में कुदाडीह निवासी अमित टूटी और सिम्बुकेल निवासी मतियस नाग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी पिंकु कुमार यादव समेत अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां मोटरसाइकिल सवार युवक अमित टूटी एवं टेम्पो सवार मतियस नाग का प्राथमिक उपचार कर रिम्स भेजा गया. वहीं शव को पुलिस ने कब्जे में लिया. इधर, पुलिस दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल एवं ऑटो को जब्त कर थाना ले गयी. पुलिस ऑटो चालक और धक्का मारने वाले अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुटी हुई है.

खूंटीः जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसा खूंटी-तमाड़ पथ पर हुआ है. ऑटो और बाइक में टक्कर होने की वजह से यह हादसा हुआ. घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.

ये भी पढ़ेंः खूंटी में बड़ा हादसा, अनियंत्रित सवारी गाड़ी खाई में गिरी, चार की मौत, 10 यात्री गंभीर रूप से घायल

बता दें कि खूंटी-तमाड़ मुख्य पथ पर जीईएल चर्च के पास यह हादसा हुआ है. सड़क दुर्घटना में घायल युवक मतियस नाग ने बताया कि वह खूंटी से मुर्गा खरीदकर एक ऑटो में सिम्बुकेल जा रहा था. इसी क्रम में जीईएल चर्च के पास ऑटो ड्राइवर ने खूंटी की ओर से आ रहे एक ट्रक को ओवरटेक किया. ओवरटेक के दौरान ऑटो ने कदमा की ओर से आ रहे एक बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए. जिसके बाद सड़क पर गिरे युवक को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक घायल हो गया.

मृतक की पहचान चाड़ाडीह निवासी किसुन राय मुंडा के रूप में हुई है. सड़क दुर्घटना में कुदाडीह निवासी अमित टूटी और सिम्बुकेल निवासी मतियस नाग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी पिंकु कुमार यादव समेत अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां मोटरसाइकिल सवार युवक अमित टूटी एवं टेम्पो सवार मतियस नाग का प्राथमिक उपचार कर रिम्स भेजा गया. वहीं शव को पुलिस ने कब्जे में लिया. इधर, पुलिस दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल एवं ऑटो को जब्त कर थाना ले गयी. पुलिस ऑटो चालक और धक्का मारने वाले अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.