खूंटीः केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामित्व योजना के विरोध में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिलाओं ने खूंटी में विरोध प्रदर्शन किया. इसको लेकर आदिवासी नेत्री दयामनी बारला के नेतृत्व में महिलाओं ने सभा की. इस दौरान जिले के सभी छह प्रखंडों से सैकड़ो की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. ये हाथों में तख्तियां लेकर जादुर अखड़ा में शामिल हुई और केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूक किया.
ये भी पढ़ें-Budget Session 2022: विधानसभा में गूंजा फीस माफी और बालू तस्करी का मुद्दा, विभागीय मंत्री ने जवाब दिया
बता दें कि जिले में स्वामित्व योजना को लेकर जब से ड्रोन सर्वे शुरू हुआ है, तभी से ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. इसके वावजूद ड्रोन सर्वे नहीं रूका है. कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों ने सीओ को बंधक तक बना लिया था. इसको लेकर आदिवासी नेताओं ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा और स्थानीय विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा का आवास घेरने की भी चेतावनी दी थी. इसी कड़ी में आदिवासी नेत्री दयामनी बारला महिलाओं के साथ प्रदर्शन कर रहीं हैं. उनका कहना है कि आदिवासी मूलवासी किसानों के परंपरागत अधिकार सीएनटी एक्ट, एसपीटी एक्ट, मुंडारी खूंटकटी अधिकार, 5वीं अनुसूची के अधिकारों सहित 1932 के खतियान में प्रदत अधिकारों का कड़ाई से पालन कराया जाय.