ETV Bharat / state

खूंटीः तजना बीयर में पानी खत्म, 1200 घरों में जलापूर्ति ठप - खूंटी में नहीं थम रहा जल संकट

खूंटी में तजना बीयर सूखने से शहर की 1200 में जलापूर्ति ठप हो गई है. नगर पंचायत ने तजना बीयर में इंटक वेल के बगल में डीप बोरिंग भी कराई थी लेकिन 1100 फिट खुदाई के बाद भी एक बूंद पानी नहीं निकला. अब शहरी क्षेत्रों में 19 वार्ड मे बोरिंग की जानी है.

water problem in khunti
तजना बीयर में पानी खत्म
author img

By

Published : May 3, 2021, 11:14 AM IST

खूंटी: तजना बीयर सूखने से शहर की 1200 घरों में जलापूर्ति ठप हो गई है. इसके साथ ही लोग जहां एक और कोरोना से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर जलापूर्ति ठप होने से उनकी चिंताएं और बढ़ गईं हैं. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह काल में लोग घरों में दुबके हुए हैं. ऐसे में उनके बीच पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है.

ये भी पढ़ें- गिरिडीहः कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, रेस्क्यू जारी

भूगर्भ जल का स्तर काफी खराब

नगर पंचायत ने शहरवासियों के बीच पेयजल की समस्या उत्पन्न ना हो इसे ध्यान में रखते तजना बीयर में इंटक वेल के बगल में डीप बोरिंग भी कराई थी लेकिन 1,100 फिट खुदाई के बाद भी एक बूंद पानी नहीं निकला, जिसके कारण बोरिंग रोक दी गई. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इलाके में भूगर्भ जल की क्या स्थिति है.

यहां निराशा हाथ लगने के बाद नगर पंचायत ने तजना वियर में जमी मिट्टी और कीचड़ निकलवाने का काम शुरू किया लेकिन उससे भी कोई खास फायदा नहीं मिला लेकिन आने वाले साल में कीचड़ के साफ हो जाने से तजना वियर में 8 फिट पानी जमा हो जाएगा जिससे शहर में जलापूर्ति की समस्या नहीं होगी.

शहर को पानी उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी नगर पंचायत की है लेकिन इस भीषण गर्मी में नगर पंचायत भी बेबस है. बावजूद नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार शहरवासियों को पेयजल की समस्या उत्पन्न ना हो इसको लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि शहर में अलग-अलग इलाके में नगर पंचायत क्षेत्र में बोरिंग चालू हालत में और उसके माध्यम से विशेष आवश्यकता वाले इलाकों में टैंकर से जलापूर्ति की योजना बनाई गई है.

19 वार्ड में की जाएगी डीप बोरिंग

तजना बीयर समय से पहले सूख गया और दरारें पड़ गईं. ऐसा लगता है मानो वहां कभी पानी थी ही नहीं. हालांकि शहर में जल संकट को देखते हुए उपायुक्त ने एक करोड़ रुपए नगर पंचायत को दिए हैं. इस पैसे से नगर पंचायत शहर के सभी वार्ड में सोलर आधारित जलापूर्ति सिस्टम स्थापित करेगी, जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

उन्होंने बताया कि जिले के शहरी क्षेत्रों में 19 वार्ड में 19 डीप बोरिंग की जानी है और उस बोरिंग से सोलर आधारित पंप लगाए जाएंगे. उस पंप से पानी शहरवासियों को मुहैया कराई जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि तजना वियर में लंबे समय से साफ-सफाई न होने के कारण वहां अत्यधिक कीचड़ और मिट्टी जमा हो गया था, जिसके कारण पानी कम रहता था. वहां काम चल रहा है आने वाले साल में शहर को पानी पर्याप्त मात्रा में मिलेगा. शहरी पेयजलापूर्ति योजना का काम भी जारी है.

शहरी पेयजलापूर्ति योजना पूरी होने से शहरवासियों को अगले तीस साल तक पानी की समस्या नहीं होगी. फिलहाल देखना होगा कि इस कोरोना काल में जहां लोग अपनी जान बचाने के लिए अपने घरों में कैद हैं, ऐसे में नगर पंचायत उन्हें पानी उपलब्ध कराने में कितना सक्षम है. इनके दावे के अनुसार अगर शहरवासियों को पानी मिल गया तो बेहतर होगा.

खूंटी: तजना बीयर सूखने से शहर की 1200 घरों में जलापूर्ति ठप हो गई है. इसके साथ ही लोग जहां एक और कोरोना से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर जलापूर्ति ठप होने से उनकी चिंताएं और बढ़ गईं हैं. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह काल में लोग घरों में दुबके हुए हैं. ऐसे में उनके बीच पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है.

ये भी पढ़ें- गिरिडीहः कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, रेस्क्यू जारी

भूगर्भ जल का स्तर काफी खराब

नगर पंचायत ने शहरवासियों के बीच पेयजल की समस्या उत्पन्न ना हो इसे ध्यान में रखते तजना बीयर में इंटक वेल के बगल में डीप बोरिंग भी कराई थी लेकिन 1,100 फिट खुदाई के बाद भी एक बूंद पानी नहीं निकला, जिसके कारण बोरिंग रोक दी गई. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इलाके में भूगर्भ जल की क्या स्थिति है.

यहां निराशा हाथ लगने के बाद नगर पंचायत ने तजना वियर में जमी मिट्टी और कीचड़ निकलवाने का काम शुरू किया लेकिन उससे भी कोई खास फायदा नहीं मिला लेकिन आने वाले साल में कीचड़ के साफ हो जाने से तजना वियर में 8 फिट पानी जमा हो जाएगा जिससे शहर में जलापूर्ति की समस्या नहीं होगी.

शहर को पानी उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी नगर पंचायत की है लेकिन इस भीषण गर्मी में नगर पंचायत भी बेबस है. बावजूद नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार शहरवासियों को पेयजल की समस्या उत्पन्न ना हो इसको लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि शहर में अलग-अलग इलाके में नगर पंचायत क्षेत्र में बोरिंग चालू हालत में और उसके माध्यम से विशेष आवश्यकता वाले इलाकों में टैंकर से जलापूर्ति की योजना बनाई गई है.

19 वार्ड में की जाएगी डीप बोरिंग

तजना बीयर समय से पहले सूख गया और दरारें पड़ गईं. ऐसा लगता है मानो वहां कभी पानी थी ही नहीं. हालांकि शहर में जल संकट को देखते हुए उपायुक्त ने एक करोड़ रुपए नगर पंचायत को दिए हैं. इस पैसे से नगर पंचायत शहर के सभी वार्ड में सोलर आधारित जलापूर्ति सिस्टम स्थापित करेगी, जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

उन्होंने बताया कि जिले के शहरी क्षेत्रों में 19 वार्ड में 19 डीप बोरिंग की जानी है और उस बोरिंग से सोलर आधारित पंप लगाए जाएंगे. उस पंप से पानी शहरवासियों को मुहैया कराई जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि तजना वियर में लंबे समय से साफ-सफाई न होने के कारण वहां अत्यधिक कीचड़ और मिट्टी जमा हो गया था, जिसके कारण पानी कम रहता था. वहां काम चल रहा है आने वाले साल में शहर को पानी पर्याप्त मात्रा में मिलेगा. शहरी पेयजलापूर्ति योजना का काम भी जारी है.

शहरी पेयजलापूर्ति योजना पूरी होने से शहरवासियों को अगले तीस साल तक पानी की समस्या नहीं होगी. फिलहाल देखना होगा कि इस कोरोना काल में जहां लोग अपनी जान बचाने के लिए अपने घरों में कैद हैं, ऐसे में नगर पंचायत उन्हें पानी उपलब्ध कराने में कितना सक्षम है. इनके दावे के अनुसार अगर शहरवासियों को पानी मिल गया तो बेहतर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.