खूंटीः व्यवहार न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में पहली बार वर्चुअल बीमा लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिले में अलग अलग सरकारी और गैर सरकारी बीमा कंपनियों के कुल 22 मामलों का सेटलमेंट किया गया. वहीं, जिले में घटी विभिन्न दुर्घटनाओं में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बीमित राशि का भुगतान लाभुकों को किया गया.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह की स्नेहल सोनी बनीं ऑनलाइन म्यूजिक वर्ल्ड प्रतियोगिता की विजेता, 6 साल की उम्र में ही रचा इतिहास
वर्चुवल बीमा लोक अदालत
जिले में पहली बार आयोजित वर्चुअल बीमा लोक अदालत में कुल 22 मामलों में 70,43,477 रुपये की राशि चेक के माध्यम से लाभुकों को दिया गया. बीमा के लंबित मामलों को लेकर ग्रामीण लगातार परेशान थे. 2013 से लेकर 2020 तक के दुर्घटना मामलों का निपटारा बीमा लोक अदालत में किया गया. खूंटी न्यायमंडल के प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश सह डालसा के चेयरमैन ललित प्रकाश चौबे ने पहली बार आयोजित बीमा लोक अदालत पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सरकारी और गैर सरकारी बीमा कंपनियों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में पीएलए के चेयरमैन माया शंकर राय समेत सभी ज्यूडिशियल पदाधिकारी शामिल थे.