खूंटी: जिले के कानाडीह गांव में महिला मंडल राशन डीलर की गड़बड़ी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. महिला मंडल की ओर से संचालित राशन वितरण में पिछले दिनों कई गड़बड़ियां सामने आईं थीं. किसी ने कम राशन देने का आरोप तो किसी ने राशन कार्ड से नाम काट दिए जाने का आरोप लगाया था.
मामले को सुलझाने के लिए कानाडीह गांव में राशन वितरण की जिम्मेदारी अब महिला मंडल से हटाकर अन्य राशन डीलर को सौंपी गई. लेकिन सोमवार को जब राशन लेकर वाहन गांव पहुंचा तो स्थानीय ग्रामीण एकजुट हो गए और अनाज लेकर गांव पहुंचे वाहन को रोककर एकत्रित हो गए. ग्रामीण मामले का स्थायी समाधान निकालने की बात करने लगे.
मामले को तूल पकड़ता देख प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कानाडीह गांव पहुंची और ग्रामीणों को अपनी पसंद के अनुसार दूसरे राशन डीलर से पूर्व सूचना देकर अनाज का उठाव करने को कहा है. उन्होंने यह भी बताया कि महिला मंडल राशन डीलर को जिला प्रशासन की ओर से निलंबित किया गया है. इसलिए आपलोग स्वेच्छा से कहीं से भी अनाज का उठाव कर सकते हैं. किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.