खूंटी: एक तरफ सरकार लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक कर रही है. सीएम हेमंत सोरेन और कई विधायकों ने खुद वैक्सीन लिया और लोगों के डर को कम करने की कोशिश की. बावजूद इसके खूंटी के ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन को लेकर लोगों में डर है. इसके पीछ सबसे बड़ी वजह कुछ लोगों की तरफ से फैलाई गई अफवाह है जिसमें ये कहा जा रहा है कि वैक्सीन लेने से लोग नपुंसक हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- दाल में मिली छिपकली मामले में 5 सदस्यीय जांच टीम का गठन, कैंटीन में खामियों की रिपोर्ट सौंपने के आदेश
बहकावे में आकर कर रहे वैक्सीन विरोध
ग्रामीणों का मानना है कि इससे इंसान नपुंसक हो जाएगा. जबकि राजनेताओं की माने तो ग्रामीण असामाजिक तत्व या नक्सली के बहकावे में आकर इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन जागरूकता की कमी बता रहा है. जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना के दूसरे चरण के टीकाकरण को लेकर कई भ्रांतियां फैलाई गई हैं. कई ग्रामीणों का मानना है कि कोरोना का टीकाकरण लोगों को नपुंसक बना देगा. वहीं, कुछ लोग मानते हैं कि कोरोना का टीका लेने से लोग ज्यादा बीमार हो रहे हैं और टीकाकरण से मौत हो जा रही है. जिले के ग्रामीण इलाकों में कई तरह की अफवाहों से ग्रामीण टीकाकरण से दूर होने लगे हैं.
ग्रामीण कर रहे वैक्सीन का विरोध
जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, राजनीतिक दल और धर्मगुरु लगातार लोगों से कोविड-19 टीका लेने के की अपील कर रहे हैं. जिले के उपविकास आयुक्त ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में फैले भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. सखी मंडल की दीदियों, सहिया सेविका और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के मदद से ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा. सिविल सर्जन ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में जन-जागरुकता को लेकर टीकाकरण की दिशा में बेहतर कार्य किया जा सकता है. जिला प्रशासन और राजनीतिक दलों के सहयोग से ग्रामीण इलाकों में जागरुकता फैलाकर टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा. अब तक जिले में एक लाख लोगों ने कोविड-19 टीकाकरण का पहला डोज ले लिया है.
लोगों के बीच जाकर वैक्सीन लेने का किया जाएगा आग्रह
कई धार्मिक अगुवा भी मानते हैं कि लोगों का जीवन बचाना है, तो टीकाकरण आवश्यक है. टीकाकरण के बगैर कोरोना से जंग जीतना मुश्किल होगा. ग्रामीण इलाकों के लोगों को समझाना होगा कि टीकाकरण ही एकमात्र जीवन रक्षक उपाय है. टीकाकरण से किसी तरह की कोई हानि नहीं है. कोरोना को हराना है तो टीकाकरण जरूरी है. चर्च के फादर बिशु बींजामीन आईंद ने कहा कि उन्हें भगवान ने जिंदगी दी है लोगों की जाने बचने के लिए, उन्होंने कहा कि प्रयास किया जा रहा है जल्द ही लोगों के बीच जाकर उन्हें वैक्सीन लेने का आग्रह किया जाएगा.
ग्रामीणों में जागरुकता की कमी
राजनीतिक दलों के लोग भी खूंटी के ग्रामीण इलाकों में फैले अफवाह से चिंतित हैं और कहते है कि खूंटी में टीकाकरण को लेकर जनजागरुकता लाने की आवश्यकता है. कुछ असामाजिक तत्व ग्रामीणों को कोरोना का दूसरा डोज लेने से मना कर रहे हैं. ऐसे में व्यापक स्तर पर ग्रामीण इलाकों में जागरुकता अभियान चलाकर टीकाकरण के महत्व को समझाने की जरूरत है. ग्रामीण इलाकों में फैले भ्रांतियों से जल्द लोगों को सही जानकारी देनी होगी तभी जिले में टीकाकरण का दूसरा डोज पूरा हो पाएगा.