ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने किया थाना के नए भवन निर्माण का विरोध, 24 घंटे के अंदर कंटीले तार हटाने का अल्टिमेटम - मारंगहादा थाना के नए भवन निर्माण का विरोध

खूंटी में मारंगहादा थाना के नए और स्थायी भवन निर्माण को लेकर ग्राम सभा हुई. ग्राम सभा में सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे. ग्राम सभा के माध्यम से ग्रामीणों ने थाना भवन के लिए चिन्हित भूमि में लगाए गए कंटीले तार को 24 घंटे में हटाने का अल्टिमेटम दिया.

villagers opposed the construction of new building of the police station in khunti
ग्रामीणों ने किया थाना के नए भवन निर्माण का विरोध
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 12:04 PM IST

खूंटी: जिले के तिलमा में मारंगहादा थाना के नए और स्थायी भवन का निर्माण का विरोध तेज हो गया है. तिलमा स्कूल में थाना भवन निर्माण के विरोध में ग्राम सभा हुई. ग्राम प्रधान बिरसा मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में आस-पास के कई गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे. इस ग्राम सभा के माध्यम से ग्रामीणों ने थाना भवन के लिए चिन्हित भूमि में लगाए गए कंटीले तार को 24 घंटे में हटाने का अल्टिमेटम दिया.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार की झारखंड को 38 पीएसए प्लांट की सौगात, रिम्स में लगेगा अब तक का सबसे अधिक क्षमता वाला PSA प्लांट

क्या है ग्रामीणों की मांग

ग्राम सभा में निर्णय लिया गया है कि चिन्हित भूमि सभी का सरना पूजा स्थल है. यहां किसी भी हाल में थाना भवन नहीं बनने दिया जाएगा. कंटीले तार हटते ही उक्त सरना पूजा स्थल में बुरु बोंगा पूजा आयोजित करने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों ने अपनी मांगों से संबंधित हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मारंगहादा थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार को सौंप दिया है. ग्रामीणों ने कहा कि मारंगहादा के नाम से थाना है, तो थाना मांगहादा में ही बनना चाहिए. वैसे भी मुंडारी खूंटकट्टी क्षेत्र में कोई निर्माण ग्राम सभा के अनुमति के बगैर नहीं किया जा सकता है. जिसका वर्णन पांचवी अनुसूची में किया गया है, जो संविधान में उल्लेखित है. घंटों चले इस ग्राम सभा के माध्यम से ग्रामीणों ने वर्तमान में मारंगहादा थाना, तिलमा के जिस सरकारी भवन में अस्थाई रूप से चल रहा है उसे भी हटाने की मांग की.

देखें पूरी खबर

आक्रोश जारी

इधर, ग्रामीणों ने पूर्व में ही ग्राम सभा में एसडीएम समेत कई अधिकारियों को आमंत्रित किया था, तो प्रशासन की ओर से खूंटी में बातचीत करने की बात कही गई थी. ग्रामीणों ने वार्ता के लिए खूंटी आने से साफ इंकार कर दिया. ग्राम सभा में मारंगहादा थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार को छोड़कर कोई भी अधिकारी शामिल नहीं पहुंचे. इसे लेकर भी ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया.

ये लोग रहे उपस्थित

जब से मारंगहादा थाना का संचालन तिलमा में किया जा रहा है, तब से ग्रामीण विरोध करते आ रहे हैं. इधर तिलमा में नया थाना भवन बनना है. इस पर विरोध भी प्रारंभ हो गया है. बैठक में ग्राम प्रधान बिरसा मुंडा, सिघराय मुंडा, नंदराम मुंडा, हरिनाथ मुंडा, मुच्चीराय मुंडा, मदिराय मुंडा, मानसून मुंडा, दुगू पाहन, निवारण टूटी, जगाए पाहन और वेल्ला मुंडा समेत कई लोग उपस्थित थे. इसके अलावा ग्राम सभा में आदिवासी विकास समिति के अध्यक्ष प्रभाकर नाग, महासचिव सुखराम पाहन, मशीह गुड़िया, दुर्गावती ओड़िया और महेंद्र सिंह ग्रामीणों के समर्थन में ग्राम सभा में शामिल हुए.

खूंटी: जिले के तिलमा में मारंगहादा थाना के नए और स्थायी भवन का निर्माण का विरोध तेज हो गया है. तिलमा स्कूल में थाना भवन निर्माण के विरोध में ग्राम सभा हुई. ग्राम प्रधान बिरसा मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में आस-पास के कई गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे. इस ग्राम सभा के माध्यम से ग्रामीणों ने थाना भवन के लिए चिन्हित भूमि में लगाए गए कंटीले तार को 24 घंटे में हटाने का अल्टिमेटम दिया.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार की झारखंड को 38 पीएसए प्लांट की सौगात, रिम्स में लगेगा अब तक का सबसे अधिक क्षमता वाला PSA प्लांट

क्या है ग्रामीणों की मांग

ग्राम सभा में निर्णय लिया गया है कि चिन्हित भूमि सभी का सरना पूजा स्थल है. यहां किसी भी हाल में थाना भवन नहीं बनने दिया जाएगा. कंटीले तार हटते ही उक्त सरना पूजा स्थल में बुरु बोंगा पूजा आयोजित करने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों ने अपनी मांगों से संबंधित हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मारंगहादा थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार को सौंप दिया है. ग्रामीणों ने कहा कि मारंगहादा के नाम से थाना है, तो थाना मांगहादा में ही बनना चाहिए. वैसे भी मुंडारी खूंटकट्टी क्षेत्र में कोई निर्माण ग्राम सभा के अनुमति के बगैर नहीं किया जा सकता है. जिसका वर्णन पांचवी अनुसूची में किया गया है, जो संविधान में उल्लेखित है. घंटों चले इस ग्राम सभा के माध्यम से ग्रामीणों ने वर्तमान में मारंगहादा थाना, तिलमा के जिस सरकारी भवन में अस्थाई रूप से चल रहा है उसे भी हटाने की मांग की.

देखें पूरी खबर

आक्रोश जारी

इधर, ग्रामीणों ने पूर्व में ही ग्राम सभा में एसडीएम समेत कई अधिकारियों को आमंत्रित किया था, तो प्रशासन की ओर से खूंटी में बातचीत करने की बात कही गई थी. ग्रामीणों ने वार्ता के लिए खूंटी आने से साफ इंकार कर दिया. ग्राम सभा में मारंगहादा थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार को छोड़कर कोई भी अधिकारी शामिल नहीं पहुंचे. इसे लेकर भी ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया.

ये लोग रहे उपस्थित

जब से मारंगहादा थाना का संचालन तिलमा में किया जा रहा है, तब से ग्रामीण विरोध करते आ रहे हैं. इधर तिलमा में नया थाना भवन बनना है. इस पर विरोध भी प्रारंभ हो गया है. बैठक में ग्राम प्रधान बिरसा मुंडा, सिघराय मुंडा, नंदराम मुंडा, हरिनाथ मुंडा, मुच्चीराय मुंडा, मदिराय मुंडा, मानसून मुंडा, दुगू पाहन, निवारण टूटी, जगाए पाहन और वेल्ला मुंडा समेत कई लोग उपस्थित थे. इसके अलावा ग्राम सभा में आदिवासी विकास समिति के अध्यक्ष प्रभाकर नाग, महासचिव सुखराम पाहन, मशीह गुड़िया, दुर्गावती ओड़िया और महेंद्र सिंह ग्रामीणों के समर्थन में ग्राम सभा में शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.