खूंटी: अड़की बीरबांकी भाया बंदगांव सड़क निर्माण कार्य पिछले चार वर्षों से कछुए की चाल चल रहा है. ग्रामीण कई बार प्रशासन से सड़क निर्माण में तेजी लाने की मांग कर चुके हैं. बावजूद इसके सड़क निर्माण अबतक पूर्ण नहीं हुआ है. जिसके बाद गुरुवार को अचानक नाराज ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे और सड़क निर्माण सहित क्षेत्र में अन्य विकास की मांग करने लगे.
सड़क निर्माण और विकास कार्यों की मांग को लेकर ग्रामीणों ने समाहरणालय के पास वन विभाग के सामने प्रदर्शन किया. ग्रामीण जनप्रतिनिधियों का कहना है कि विकास का पहला पायदान सड़क निर्माण होता है, इसलिए जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जाए. अड़की से बंदगांव तक 43 किमी सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है और 40 किमी सड़क बनकर तैयार है, लेकिन 3 किमी सड़क नहीं बन पाई है. विभागीय लापरवाही के कारण सड़क बनाने वाली कंपनी ने काम रोक दिया. जानकारी के अनुसार, 3 किमी सड़क कोरवा और चुकलु घाटी में है, जो वन क्षेत्र है. वन भूमि में सड़क निर्माण कार्य के लिए वन विभाग ने एनओसी नहीं दिया जिसके कारण सड़क निर्माण नहीं हो पा रही है. हालांकि, मामले में वन विभाग का कहना है कि एनओसी दे दी गई है.