ETV Bharat / state

खूंटी में यूपी के फेरीवालों की पिटाई, अपराधियों ने अगवा कर की लूटपाट - झारखंड न्यूज

खूंटी में फेरीवालों की पिटाई और उनसे लूट का मामला सामने आया है. मुरहू थाना क्षेत्र में अपराधियों ने उत्तर प्रदेश के दो फेरीवालों को अगवा कर लूटपाट की और जमकर उनकी पिटाई कर (Uttar Pradesh hawkers beaten) दी. मामले को लेकर दोनों पीड़ितों ने खूंटी थाना में शिकायत दर्ज करायी है.

Uttar Pradesh hawkers beaten by Criminals in Khunti
खूंटी
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 9:27 AM IST

खूंटीः जिला में मुरहू थाना क्षेत्र (Murhu Police Station) के सरवदा इलाके से गुरुवार को उत्तर प्रदेश के दो फेरीवालों का अपहरण कर लूटपाट और मारपीट की घटना सामने (Uttar Pradesh hawkers beaten) आयी है. घटना को अपराधी किस्म के आठ लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है. हालांकि दोनों फेरीवाले किसी तरह अपराधियों के चंगुल से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे. मो. आसिफ और मो. गुलजार, उत्तर प्रदेश के मेरठ लखीपुरा इलाके के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें- Murder in Khunti: गुमला के युवक का खूंटी में मर्डर, मनमानी जंगल से शव बरामद


जानकारी के अनुसार मेरठ से आये फेरीवाले चादर बेचने का काम करते हैं. मो. आसिफ और मो. गुलजार अपनी स्कूटी और बाइक से चादर की बिक्री करने के लिए गुरुवार सुबह मुरहू के बिंदा गांव पहुंचे थे. यहां से दोनों जीवनटोला होते सरवदा मार्ग गये. यहीं से तीन बाइक में आये आठ अपराधियों ने दोनों फेरीवाले का अपहरण कर पास के जंगल ले गये. फेरीवालों के मुताबिक अपराधियों ने दोनों की पेड़ से बांधकर पिटाई की (hawkers beaten by Criminals) और उसके बाद उनसे लूटपाट की. इसी क्रम में मो. आसिफ किसी तरह अपराधियों के चंगुल से भागने में सफल रहा जबकि मो. गुलजार अपराधियों के कब्जा में ही रहा. मो. आसिफ खूंटी आकर शाम में ही खूंटी थाना (Khunti Police Station) को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और अनहोनी की आशंका को लेकर खूंटी पुलिस शुक्रवार सुबह मो. गुलजार की तलाश में सरवदा इलाके में सर्च अभियान चलाया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. मो. गुलजार के मुताबकि वह भी रात में ही अपराधियों को चकमा देकर भागने में सफल रहा लेकिन रात में वह रास्ता भटक कर बीरबांकी की ओर चला गया. जहां से शुक्रवार दोपहर एक ऑटो से वो खूंटी लौटा.

खूंटी आकर मो. गुलजार ने पुलिस को अपनी वापसी की सूचना दी. पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर पूरी घटना की जानकारी ली. फेरीवाले की चादर और मोबाइल गायब है, दोनों फेरीवाले काफी डरे सहमे हैं, इनके परिचितों ने उनका इलाज कराया. इधर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि दोनों फेरीवाले की सकुशल वापसी हो गयी है. बाइक और स्कूटी भी बरामद कर लिया गया है, मुरहू थाना में मामला दर्ज किया गया है और कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि शनिवार यानी आज घटनास्थल का जायजा लिया जाएगा और घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जाएगी.

खूंटीः जिला में मुरहू थाना क्षेत्र (Murhu Police Station) के सरवदा इलाके से गुरुवार को उत्तर प्रदेश के दो फेरीवालों का अपहरण कर लूटपाट और मारपीट की घटना सामने (Uttar Pradesh hawkers beaten) आयी है. घटना को अपराधी किस्म के आठ लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है. हालांकि दोनों फेरीवाले किसी तरह अपराधियों के चंगुल से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे. मो. आसिफ और मो. गुलजार, उत्तर प्रदेश के मेरठ लखीपुरा इलाके के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें- Murder in Khunti: गुमला के युवक का खूंटी में मर्डर, मनमानी जंगल से शव बरामद


जानकारी के अनुसार मेरठ से आये फेरीवाले चादर बेचने का काम करते हैं. मो. आसिफ और मो. गुलजार अपनी स्कूटी और बाइक से चादर की बिक्री करने के लिए गुरुवार सुबह मुरहू के बिंदा गांव पहुंचे थे. यहां से दोनों जीवनटोला होते सरवदा मार्ग गये. यहीं से तीन बाइक में आये आठ अपराधियों ने दोनों फेरीवाले का अपहरण कर पास के जंगल ले गये. फेरीवालों के मुताबिक अपराधियों ने दोनों की पेड़ से बांधकर पिटाई की (hawkers beaten by Criminals) और उसके बाद उनसे लूटपाट की. इसी क्रम में मो. आसिफ किसी तरह अपराधियों के चंगुल से भागने में सफल रहा जबकि मो. गुलजार अपराधियों के कब्जा में ही रहा. मो. आसिफ खूंटी आकर शाम में ही खूंटी थाना (Khunti Police Station) को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और अनहोनी की आशंका को लेकर खूंटी पुलिस शुक्रवार सुबह मो. गुलजार की तलाश में सरवदा इलाके में सर्च अभियान चलाया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. मो. गुलजार के मुताबकि वह भी रात में ही अपराधियों को चकमा देकर भागने में सफल रहा लेकिन रात में वह रास्ता भटक कर बीरबांकी की ओर चला गया. जहां से शुक्रवार दोपहर एक ऑटो से वो खूंटी लौटा.

खूंटी आकर मो. गुलजार ने पुलिस को अपनी वापसी की सूचना दी. पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर पूरी घटना की जानकारी ली. फेरीवाले की चादर और मोबाइल गायब है, दोनों फेरीवाले काफी डरे सहमे हैं, इनके परिचितों ने उनका इलाज कराया. इधर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि दोनों फेरीवाले की सकुशल वापसी हो गयी है. बाइक और स्कूटी भी बरामद कर लिया गया है, मुरहू थाना में मामला दर्ज किया गया है और कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि शनिवार यानी आज घटनास्थल का जायजा लिया जाएगा और घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.