खूंटी: भाजपा की लोकसभा स्तरीय जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि यूपी के पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह खूंटी के कुंजला बगीचा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि इस देश का प्रधान सेवक जानता है कि झारखंड की भूमि को सम्मान देना है तो यहां के लोगों को सम्मान देना होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पश्चिम बंगाल की ममता सरकार की कार्बन कॉपी है.
यूपी के पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि झारखंड में हर तरफ लूट मची हुई है. यहां सिंडिकेट चलता है. जहां पर चोरी होती है, जहां पर माफिया राज चलता है. ऐसा ही झारखंड का स्वरूप इस सरकार में उभर कर लोगों के सामने आया है. कहा कि यहां बालू और पत्थर का व्यापार भी अवैध रूप से होता है. राज्य में भ्रष्ट्राचार चरम पर है.
यूपी के पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के साथ जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी सभा में उपस्थित थे. अर्जुन मुंडा ने झारखंड सरकार को आड़े हाथों लिया. कहा कि राज्य सरकार की रुचि जमीन माफियाओं को जमीन देने में बढ़ रही है. कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने 15 नवंबर को राष्ट्रीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया और इस धरती का सम्मान बढ़ाने का काम किया है.
इस दौरान ये थे मौजूद: भाजपा की खूंटी लोकसभास्तरीय जनसभा में स्थानीय विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा, पूर्व सांसद सह पद्मभूषण कड़िया मुंडा, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, एसटी मोर्चा के जगरनाथ मुंडा, किसान मोर्चा के काशीनाथ महतो, सांसद के जिला प्रतिनिधि मनोज कुमार समेत बड़ी संख्या में भाजपा के जिला मंडल और पंचायत स्तर के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.