खूंटीः जिले में तोरपा थाना क्षेत्र के कोटेंगसेरा नदी किनारे अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने बालू माफियाओं में दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी. इस मामले को लेकर तोरपा पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- अवैध बालू के डंपिंग यार्ड में अपराधियों ने जेसीबी में लगाई आग, कारोबारियों में दहशत का माहौल
इस घटना को लेकर तोरपा थाना में जेसीबी मालिक अवधेश यादव व चंदन जायसवाल उर्फ चंदू के द्वारा अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गई. मामले पर खूंटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि जेसीबी मालिक पीएलएफआई का सपोर्टर रहा है और वह चंदू जायसवाल के साथ मिलकर बालू का अवैध कारोबार समेत अन्य कारोबार में शामिल रहा है. उसके द्वारा पीएलएफआई का पैसा रखने और कई बार उसे धमकियां मिलने की बातें भी सामने आई है. पुलिस इन सभी बिंदुओं की गहराई से पड़ताल कर घटना के सही कारणों का पता लगाने में जुटी है. आगजनी की जांच को लेकर तोरपा, रनिया और जरियागड़ थाने की पुलिस भी शामिल है.
खूंटी में आगजनी को लेकर बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच कोटेंगसेरा नदी किनारे अवैध बालू डंपिंग यार्ड के पास एक जेसीबी खड़ी थी. जहां पांच हथियारबंद नकाबपोश अपराधी पहुंचे और जेसीबी चालक के साथ मारपीट करने के बाद उसे भगा दिया और जेसीबी में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. जेसीबी में आग लगने की घटना के शनिवार को एसपी अमन कुमार तोरपा डीएसपी कार्यालय पहुंच मामले की जांच की.
इस आगजनी में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश दिया और कांड का उद्भेदन के लिए तीन थानों की पुलिस का एक टीम बनाई है. एसपी ने पत्रकारों को बताया कि जेसीबी जलाए जाने की घटना में शामिल सभी अपराधियों की शिनाख्त कर उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार घटनास्थल में 5 अपराधी शामिल थे और इनमें से दो अपराधियों के हाथों में देसी कट्टा और तीन के हाथों में लाठियां थीं. अपराधियों ने जेसीबी चालक को जेसीबी से उतारकर उसके साथ मारपीट कर उसे वहां से भगा देने के बाद आगजनी को अंजाम दिया.
जिला एसपी ने बताया कि आगजनी को लेकर जेसीबी मालिक और चालक के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध मामला तोरपा थाना में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है. एसपी ने कहा कि घटना के पीछे के सही कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो सका है. जेसीबी मालिक कई तरह की बातें कह रहा है, उसने कई लोगों से दुश्मनी की बातें भी कही है. एसपी ने कहा कि जेसीबी मालिक पीएलएफआई का सपोर्टर रहा है. वह चंदू जायसवाल के साथ मिलकर कारोबार भी करता है. उसके द्वारा पीएलएफआई का पैसा रखने व पीएलएफआई का पैसों से कारोबार करने भी बाते भी सामने आई है जबकि कई बार उसे धमकियां मिलने की बातें भी सामने आई है. फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है, जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- Khunti News: अवैध बालू का कारोबार का पीएलएफआई कनेक्शन! एसपी ने कहा- होगी कार्रवाई