खूंटीः जिला में रामनवमी की शोभा यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. केंद्रीय रामनवमी महासमिति के तत्वावधान में महावीरी झंडों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी. ये शोभा यात्रा दोपहर तीन बजे से नेताजी चौक से प्रारंभ होगी. इस वर्ष खूंटी शहर की शोभा यात्रा आकर्षण का केंद्र रहेगा.
इसे भी पढ़ें- Ramnavami in Latehar: लातेहार में धूमधाम से निकली शोभायात्रा, आतिशबाजी के बीच जमकर झूमे राम भक्त
खूंटी में रामनवमी का जुलूस भव्य बनाने के लिए इसमें 2 लाख से अधिक भीड़ होने का अनुमान लगाया गया है. रामनवमी से पूर्व ही सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम कर ली गई है. प्रशासन ने शहरी इलाकों में भारी संख्या में मजिस्ट्रेट एंव पुलिस जवानों को तैनात कर दिया है. रामनवमी की शोभा यात्रा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा मुख्य रूप से शामिल होंगे.
इस शोभा यात्रा में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के अखाड़े और मंडलियां अस्त्र-शस्त्र, गाजे बाजे व आकर्षक झांकियों के साथ शामिल होंगे. जुलूस का नेतृत्व महासमिति के अध्यक्ष ज्योतिष भगत, कार्यकारी अध्यक्ष अनूप साहू, महामंत्री जीतेंद्र कश्यप व कार्यकारी महामंत्री मुकेश जायसवाल व अन्य पदाधिकारी करेंगे. जबकि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खूंटी के जुरदाग, कर्रा व लोधमा में आयोजित रामनवमी की शोभा यात्रा में भी शामिल होंगे. खूंटी में दोपहर तीन बजे, जुरदाग में साढ़े चार बजे, करों में 5 बजे और लोधमा में साढ़े पांच बजे इस शोभा यात्रा में शामिल होंगे, लोधमा से ही केंद्रीय मंत्री रांची आवास रवाना हो जाएंगे.
शहर के मिलन क्लब, जय भवानी समिति, राम सेवा समिति, वाईएससी एवं भगत सिंह चौक पूजा समिति द्वारा पूरे शहर को साज सज्जा व महावीरी पताकाओं से पाट दिया है. भगत सिंह चौक पूजा समिति की ऑर्केस्ट्रा टीम शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र होगी. समिति के रितेश जायसवाल ने बताया की कोलकाता के कलाकार मनमोहक भजन शोभा यात्रा के दौरान प्रस्तुत करते चलेंगे, इसमें पश्चिम बंगाल की ताशा पार्टी भी शामिल होगी.
केंद्रीय रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने बताया कि दशमी शुक्रवार को दोपहर में आश्रम मैदान पतरा में मेला सह ग्रामीण मंडलियों के बीच अस्त्र शस्त्र तथा बच्चों के बीच विभिन्न मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी. इस समारोह के मुख्य अतिथि डीसी शशि रंजन, एसपी अमन कुमार, डीडीसी नीतिश कुमार एवं एसडीओ अनिकेत सचान होंगे. इसी दिन रात्रि में नेताजी चौक मे वृहत रूप से अस्त्र शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. यहां पुरस्कार का वितरण विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा एवं एसडीपीओ अमित कुमार करेंगे. उधर जिले के तोरपा कर्रा, मुरहू रनिया एवं अड़की में भी रामनवमी जुलूस निकाली जाएगी.